BHOPAL NEWS: रामेश्वर शर्मा की विधानसभा में 250 करोड़ से ज्यादा, मुख्यमंत्री का विकास पर्व

भोपाल, 25 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा के कोलार क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज 250 करोड़ से ज्यादा का विकास पर्व मनाया। इस क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री रामेश्वर शर्मा विधायक हैं। 

आज कोलार में विकास पर्व का माहौल पूरा गर्म था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव साहब खुद तशरीफ़ लाए और 250 करोड़ से ज्यादा की सौगातें बाँट दीं। सीएम साहब ने सबसे पहले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण किया, 9 एकड़ में 11.50 करोड़ का पूरा आधुनिक कॉम्प्लेक्स, अब हमारे कोलार-कटारा के लड़के-लड़कियाँ मलखंब, कबड्डी, हॉकी, क्रिकेट सब खेलेंगे, इंशाअल्लाह ओलंपिक तक जाएंगे। सीएम साहब बोले, “हर विधानसभा में स्टेडियम बन रहा है, हमारे बच्चे अब चैंपियन बनेंगे, देश का नाम रोशन करेंगे।”

कटारा-बर्रई में सरकारी स्कूल में AC क्लासरूम
फिर कटारा-बर्रई में 29 करोड़ का सांदीपनि स्कूल खोल दिया। अब वहाँ के गरीब घर के बच्चे भी AC क्लासरूम में पढ़ेंगे, लैब होगी, लाइब्रेरी होगी, पूरा मॉडर्न सेटअप... वाह रे मोहन भैया, दिल जीत लिया।

155 करोड़ का सीवेज प्रोजेक्ट शुरू
अब सबसे बड़ा धमाका तो ये कि अमृत 2.0 के तहत 155 करोड़ का सीवेज प्रोजेक्ट शुरू। 700 किमी नई लाइन, 9 नए STP प्लांट, 1 लाख 21 हजार घरों का कनेक्शन... तीन साल में पूरा। अब भोपाल की गंदी नालियाँ साफ, पूरा शहर चकाचक... 2040 तक की टेंशन ख़त्म।

अब सुनो नई घोषणाएँ:
- कटारा-बर्रई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बहुत बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा।
- कोलार में 16 एकड़ का नया दशहरा मैदान बनेगा, अब रावण दहन का जलसा और धाँसू होगा।
- कजलीखेड़ा में नया थाना खुलेगा, अब गुंडे-बदमाशों की खैर नहीं, सबकी शामत आएगी।
- 13 दिसंबर को इंदौर-सीहोर रोड पर विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन, और भोपाल में सात महापुरुषों के नाम पर भव्य गेट बनेंगे, एक राजा भोज का भी।

साहब ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया, बोले “जनसंघ के फाउंडर, धारा 370 के खिलाफ लड़े, लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए और शहादत दे दी। ऐसे महापुरुष के नाम का इलाका है, हम इन्हें सम्मान दे रहे हैं।”

विश्वास सारंग जी, उदय प्रताप सिंह जी, रामेश्वर शर्मा भैया सब थे... सबने तारीफ़ की कि मोहन यादव साहब ने दो साल में जो काम किया, पहले की सरकारें दस साल में भी नहीं कर पातीं।

तो भाई, कुल मिलाकर आज कोलार-कटारा वाले बहुत खुश... स्टेडियम भी, स्कूल भी, सीवेज भी, थाना भी, दशहरा मैदान भी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!