Madhya Pradesh SIR: वाणिज्य कर विभाग की नीलू मां की मौत के बाद भी काम करती रही, शिक्षकों ने आफत मचा रखी है

भोपाल, 25 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का काम चल रहा है। सभी विभागों के कर्मचारियों को इसके काम में लगाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने SIR को लेकर आफत मचा रखी है जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों की ओर से कोई शिकायत नहीं आ रही है। इंदौर में वाणिज्य कर विभाग की नीलू गौड़, अपनी मां का निधन हो जाए जाने के बाद भी काम करती रही। फिर मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुई और लौटकर फिर काम करने लगी। 

नीलू गौड़, दिन में SIR का काम, रात में मां की सेवा करती थी

वाणिज्य कर विभाग की महिला कर्मचारी नीलू गौड़ को BLO बनाया गया है। शनिवार 22 नवंबर को सुबह छह बजे नीलू ने अधिकारियों को फोन पर मां के निधन की सूचना देते हुए बताया कि, क्षेत्र में फॉर्म बांटने के बाद मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर चली जाऊंगी और अंतिम संस्कार के बाद वापस ड्यूटी पर आ जाऊंगी। अधिकारियों ने कहा कि यह एक ऐसी स्थिति है, जब आपका पूरे दिन का अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है। आप अपने घर जाइए लेकिन नीलू गौड़ ने कहा कि मां के पार्थिव शरीर को आने में थोड़ा समय लगेगा तब तक फार्म का वितरण कर लेती हूं। नीलू गौड़ के साथ ही कर्मचारियों ने बताया कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित थी, अस्पताल में भर्ती थी। नीलू गौड़ दिन में चुनाव आयोग का काम करती थी और रात में अपनी मां के पास रहती थी। 

कलेक्टर स्वयं मिलने पहुंचे, नीलू ने ऑन ड्यूटी श्रद्धांजलि स्वीकार की

समीक्षा बैठक के दौरान इस बात की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा बड़ी ग्वालटोली स्थित गौड़ के मतदान केंद्र पर पहुंचे, जहां नीलू गौड़ अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद काम कर रही थी, कलेक्टर ने उन्हें सांत्वना दी और काम की तारीफ की। कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। आपने जिस समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया है, वह अन्य बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!