भोपाल, 12 नवंबर 2025: मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT), भोपाल ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम्स के लिए Odd Semester End Term Examinations का डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। यह exams नवंबर 2025 में शुरू होंगे, जो छात्रों के सेमेस्टर की समाप्ति का महत्वपूर्ण हिस्सा साबित होंगे। इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध PDF डॉक्यूमेंट के अनुसार, exams विभिन्न ब्रांचेस जैसे Civil, Mechanical, Computer Science, Electrical और अन्य के लिए निर्धारित समय-सारिणी पर आयोजित होंगे।
MANIT के एकेडमिक कैलेंडर 2025-26 के तहत, Odd Semester (जुलाई-दिसंबर) के End Term Exams मुख्य रूप से थ्योरी, प्रैक्टिकल और सेमिनार पर फोकस करेंगे। प्रमुख तारीखें इस प्रकार हैं:
- 10-14 नवंबर 2025: स्टूडेंट्स फीडबैक सेशन, सेमिनार और प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स।
- 15-16 नवंबर 2025: स्टूडेंट्स चॉइस फिलिंग (कोर्स सिलेक्शन)।
- 08-12 दिसंबर 2025: मुख्य End Term Theory Examinations (UG/PG सभी ब्रांचेस के लिए)।
- 15-19 दिसंबर 2025: End Term Theory Supplementary Examinations (पहले और दूसरे सेमेस्टर के लिए)।
इंस्टीट्यूट के डीन (एकेडमिक्स) ने बताया, "यह शेड्यूल छात्रों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। सभी UG ब्रांचेस जैसे B.Tech in CSE, ECE, और PG प्रोग्राम्स जैसे M.Tech, MBA, MCA के exams ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होंगे। छात्रों को Admit Card डाउनलोड करने और सिलेबस पर फोकस करने की सलाह दी जाती है।"
छात्र संगठनों का कहना है कि यह शेड्यूल समय पर जारी होने से तैयारी में आसानी होगी। एक B.Tech फाइनल ईयर स्टूडेंट ने कहा, "पिछले सेमेस्टर की तुलना में बेहतर प्लानिंग लग रही है। हम सब मिलकर रिवीजन पर काम कर रहे हैं।" हालांकि, कुछ छात्रों ने supplementary exams की डेट्स को और स्पष्ट करने की मांग की है।
MANIT ने सभी स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट www.manit.ac.in पर जाकर अपना ब्रांच-वाइज टाइम टेबल चेक करें। यहां क्लिक करके टाइम टेबल की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी बदलाव की स्थिति में SMS/ईमेल अलर्ट भेजा जाएगा। यह exams न केवल अकादमिक परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करेंगे, बल्कि छात्रों के फ्यूचर प्लेसमेंट्स के लिए भी क्रूशियल साबित होंगे।
.webp)