Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री ने रायसेन के एसपी को हटाया, भोपाल पुलिस कमिश्नर से जवाब-तलब

भोपाल, 25 नवंबर 2025
: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अचानक रात 8:15 बजे पुलिस हैडक्वाटर पहुंच गए। उन्होंने रायसेन के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन को पुलिस हैडक्वाटर अटैच करने के आदेश दिए। भोपाल में अपराधी गतिविधियों को लेकर पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया। मिसरोद के थाना प्रभारी को हटाने का आदेश दिया। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार रात अचानक भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कड़ा संदेश दिया। रात करीब 8.15 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल सहित कई आला अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने रायसेन जिले में एक गंभीर मामले में अभी तक गिरफ्तारी न होने पर गहरी नाराजगी जताई। इसी तरह मंडीदीप में हुए चक्काजाम के दौरान पुलिस की ढीली कार्यवाही पर भी कड़ी फटकार लगाई।

भोपाल शहर में लगातार हो रही चोरी, लूट और अन्य आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया गया और सभी मामलों की विस्तृत जानकारी ली गई।

मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित निर्देश दिए:
- पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच किया जाए।
- मिसरोद थाना प्रभारी को पद से हटाया जाए।
- पुलिस बल को सड़कों पर सक्रिय रूप से उतारा जाए।
- किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए, उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।
- गश्त और पेट्रोलिंग को कई गुना बढ़ाया जाए।
- किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- अधिकारी स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण करें और लापरवाह पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया और देर रात तक सभी जिलों व रेंजों को सख्त निर्देश जारी किए गए। मुख्यमंत्री की इस अचानक कार्रवाई से प्रदेश भर के पुलिस महकमे में हलचल पैदा हो गई है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!