JABALPUR NEWS: कलेक्टर की आम नागरिकों से सहयोग की अपील

जबलपुर, 6 नवंबर 2025
: जिले में चार नवम्बर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से इस प्रक्रिया में सहयोग करने तथा मतदाताओं का सत्यापन करने उनके घर पहुँचने पर बीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है। 

कलेक्टर श्री सिंह ने अपनी अपील में कहा है कि मतदाता सूची की अधिकतम  शुद्धता सुनिश्चित करने प्रारंभ की गई एसआईआर की प्रक्रिया के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक दिये जा रहे हैं। मतदाताओं को इन गणना पत्रक में वांछित जानकारी भरनी होगी तथा भरे हुये गणना प्रपत्र चार दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से बीएलओ को वापस करना होगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मतदाताओं से अपने दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज की फ़ोटो तथा 2003 की मतदाता सूची में स्वयं अथवा अपने पिता, दादा अथवा रिश्तेदार का नाम होने के संबंध में जानकारी फिर चाहे वे देश कहीं के भी मतदाता हों राज्य , विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र संख्या, भाग संख्या, सरल क्रमांक आदि और यदि वोटर आईडी कार्ड  नंबर यदि उपलब्ध हो तो उसकी जानकारी रखने की आग्रह भी किया है। 

कलेक्टर ने स्पष्ट किया है एसआईआर की प्रक्रिया के तहत उपलब्ध कराए गये गणना फॉर्म भरकर 4 दिसम्बर तक बीएलओ को वापस नहीं नहीं करने की स्थिति में सबंधित मतदाता का नाम 9 दिसम्बर को होने वाले मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में शामिल नहीं हो सकेगा और बाद में ऐसे मतदाताओं को दावा-आपत्ति की प्रक्रिया में दस्तावेज देने होंगे। 

श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपने परिवार एवं आसपास के लोगों तक एसआईआर की बारे में जागरूक करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अन्य मतदाताओं को भी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें ताकि पूरी पारदर्शिता से मतदाता सूचियों का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा है कि नागरिक एसआइआर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ, संबंधित एस डी एम कार्यालय अथवा तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!