GWALIOR NEWS: सभी सरकारी कर्मचारी BLO की हेल्प करेंगे, कलेक्टर के निर्देश

ग्वालियर, 6 नवंबर 2025
: जिले में भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को बाल भवन में बैठक लेकर बीएलओ को सुव्यवस्थित ढंग से विशेष गहन पुनरीक्षण करने की बारीकीयां सिखाईं। साथ ही उनकी शंकाओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगर निगम कर्मचारियों के लिए

गुरुवार को बाल भवन में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा ऐसे नव नियुक्त बीएलओ जिन्हें अभी क्षेत्र की पहचान नहीं है वे अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के कर्मचारियों का सहयोग लें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने पुराने बीएलओ को भी सहयोग करने का आदेश जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बीएलओ अपने क्षेत्र में शासकीय कर्मचारियों का सहयोग ले सकते हैं। 

बीएलओ हाथ से लिखा रजिस्टर मेंटेन करें

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस मौके पर सभी बीएलओ से रजिस्टर मेंटेन करने के लिए भी कहा। इस दौरान बैठक में मौजूद बीएलओ ने अपने हाथों से तैयार किया हुआ रजिस्टर कलेक्टर श्रीमती चौहान को दिखाया। जिसमें क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी एकत्रित की जा रही थी, इसमें जो लोग क्षेत्र छोड़कर चले गए हैं उनके नाम, मोबाइल नंबर तक दर्ज किए गए थे। साथ ही जिन लोगों की मृत्यु हो गई थी, उनकी भी पूरी डिटेल दर्ज की गई थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!