GWALIOR में डाकुओं ने थानेदार को गोली मारी, 10 साल बाद फिर से आतंक

ग्वालियर, 6 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 10 साल पहले ग्वालियर चंबल को दस्यु मुक्त घोषित कर दिया गया था। इसके साथ ही डाकुओं को पकड़ने के लिए तैनात की गई पुलिस फोर्स को थानों में वापस बुला लिया गया था लेकिन आज एक बार फिर ग्वालियर में डकैत गिरोह न केवल सक्रिय हो गया है बल्कि उसने एक थाना प्रभारी को गोली मार दी। 

डाकुओं ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया

मामला आज दिनांक 6 नवंबर 2025 को सुबह के समय का है। बेहट थाना प्रभारी महावीर परिहार गंभीर रूप से घायल की अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि, थाना प्रभारी बेहट और हस्तिनापुर के बीच जंगलों में राउंड पर थे तभी डकैत गिरोह के साथ एनकाउंटर हो गया। डकैत योगी गुर्जर गैंग के सदस्यों द्वारा गोली मारी गई है। पुलिस का कहना है कि, जवाबी फायर किया गया था लेकिन गोली किसी भी डाकू में नहीं लगी। सभी चारों डाकू मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि यह डाकुओं की वही गैंग है जिसने 9 सितंबर रात तिघरा थाना क्षेत्र में एक परिवार पर हमला कर गर्भवती महिला अंजू गुर्जर का अपहरण किया था। योगी गुर्जर पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है। 

फिल्मी स्टाइल में गर्भवती गर्लफ्रेंड का अपहरण किया था

सिरफिरे आशिक डकैत योगी गुर्जर ने ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के बेल्ट में पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। सिरफिरे योगी ने 22 दिन पहले फिल्मी स्टाइल में तिघरा के गुर्जा गांव में अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड का अपहरण किया था। किडनैपिंग से पहले डकैतों ने गांव में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। डकैत योगी ने प्रेमिका के घर में जो मिला, उसे बेरहमी से बंदूक की बट से पीटा और सबके सामने प्रेमिका को उसकी ससुराल से अपहरण कर ले गया।

16 डाकुओं की गैंग का ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर में मूवमेंट

दशकों से खामोश पड़े चंबल के बीहड़ (जंगल) में एक बार फिर डकैत गैंग पनपने की आहट सुनाई देने लगी है। डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का साथी योगेंद्र उर्फ योगी गुर्जर अपनी गैंग के साथ जंगल में उतर गया है। पता चला है कि डकैत योगी की गैंग में 16 सदस्य हैं। उनके पास पिस्टल से लेकर बंदूक और माउजर तक हैं। हथियारों से लैस डकैत गिरोह ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के जंगलों में मूवमेंट कर रहे हैं।

डाकू योगी गुर्जर की LOVE STORY

चंबल के जंगल में लंबे समय से आतंक का पर्याय माने जाने वाले डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह के सदस्य योगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर अब मध्यप्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। अपनी प्रेमिका का विवाह ग्वालियर के गुर्जा गांव में हो जाने के बाद से योगी बागी हो गया था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!