BHOPAL NEWS: सुखीसेवनिया चौराहे पर सिक्सलेन फ्लाइओवर का भूमिपूजन

भोपाल, 03 नवम्बर 2025
: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भोपाल को " वर्ल्ड क्लास राजधानी” बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। भोपाल के प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप और हुजूर विधानसभा के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में सोमवार को सुखीसेवनिया चौराहे पर 28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिक्सलेन फ्लाइओवर का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह फ्लाइओवर भोपाल शहर के बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए एक अत्यंत आवश्यक और बहुप्रतीक्षित परियोजना है।

सुखीसेवनिया सिक्सलेन फ्लाइओवर क्यों इंपॉर्टेंट है

सुखीसेवनिया चौराहा भोपाल से विदिशा और बायपास मार्ग को जोड़ने वाला अत्यंत व्यस्त जंक्शन है, जहाँ प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। लगातार बढ़ते ट्रैफिक और दुर्घटनाओं को देखते हुए यहाँ फ्लाइओवर निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) द्वारा लगभग 700 मीटर लंबे इस सिक्सलेन फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा, जिसके दोनों ओर एक-एक किलोमीटर की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना से भोपाल से विदिशा, बायपास और आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन आने-जाने वाले नागरिकों को भारी राहत मिलेगी।

सीएम के विजन का परिणाम है सुखीसेवनिया सिक्सलेन फ्लाइओवर: प्रभारी मंत्री

भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल को विश्वस्तरीय महानगर के रूप में विकसित करने का जो संकल्प लिया है, वह अब धरातल पर उतर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विज़न है कि भोपाल न केवल प्रशासनिक राजधानी के रूप में बल्कि आधुनिक शहरी ढांचे, उत्कृष्ट सड़क नेटवर्क और नागरिक सुविधाओं के मामले में देश के शीर्ष शहरों में शामिल हो। श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने विधायक रामेश्वर शर्मा की सक्रियता, संवेदनशीलता और क्षेत्र के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि “हुजूर विधानसभा में जितनी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, वह निश्चित ही एक आदर्श उदाहरण है। आने वाले समय में भोपाल का हर कोना विकास की नई परिभाषा लिखेगा।”

पब्लिक को कोई प्रॉब्लम नहीं थी लेकिन यह मेरा विजन है: विधायक रामेश्वर शर्मा

विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “सुखीसेवनिया चौराहा बायपास और भोपाल-विदिशा मार्ग का संगम बिंदु है। यहाँ हर दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनती थी, इसलिए यहाँ फ्लाइओवर बनना बेहद जरूरी था। इस फ्लाइओवर की माँग किसी ने मुझसे नहीं की, परंतु मैं आपका नेता नहीं बल्कि बेटा हूँ। आपके कष्ट मेरे अपने हैं। इसलिए मैंने स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह कर इस फ्लाइओवर की स्वीकृति दिलाई।” श्री शर्मा ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जब जनता के सुख-दुख को अपना मानकर कार्य किया जाए तो विकास की गति स्वतः तेज़ हो जाती है।”

पिछली सरकार फोर लेन बना रही थी

विधायक शर्मा ने बताया कि सुखीसेवनिया में बनने वाला यह फ्लाइओवर मूल रूप से फोर लेन प्रस्तावित था, किंतु उन्होंने भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इसे सिक्सलेन बनाया जाए ताकि आने वाले वर्षों के यातायात दबाव को संभाला जा सके। इसी प्रकार भोपाल-इंदौर मार्ग पर खजूरी स्थित फ्लाइओवर को भी सिक्स लेन में निर्मित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दूरदृष्टि के कारण अब दोनों ही फ्लाइओवर सिक्सलेन स्वरूप में बनाए जाएंगे, जिससे राजधानी क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा।

भोपाल बायपास भी सिक्स लेन होने वाला है

विधायक श्री शर्मा ने आगे कहा कि बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए भोपाल बायपास को भी सिक्स लेन में विस्तारित करने की योजना पर कार्य चल रहा है और उसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि बायपास सिक्सलेन होने से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार होगा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को भी नई गति मिलेगी।

भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमुदाय ने विधायक और मंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विकास की इस नई सौगात को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल रहा।
समाचार क्रमांक/1165/004/विजय/अरुण शर्मा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!