भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे ISBT पर मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक पार्सल से तेज बदबू आने लगी। बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों और दुकानदारों ने इसे संदिग्ध मानते हुए फौरन गोविंदपुरा पुलिस को खबर कर दी। देखते-देखते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और अफवाहों का दौर शुरू हो गया – कोई मानव अंग बता रहा था तो किसी को कुछ और शक हो रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्सल को सावधानी से खोलकर चेक किया तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। पार्सल में प्रिजर्व्ड पिग टिश्यू यानी सूअर के ऊतक थे, जो जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे थे।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया, “लोगों ने बदबू की शिकायत की थी। जब पार्सल खोला तो उसमें टिश्यू सैंपल मिले।” पुलिस ने तुरंत जॉनसन एंड जॉनसन के भोपाल स्थित लोकल कॉरेस्पॉन्डेंट को बुलाया। उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज और एक्साइज लेटर दिखाए कि ये सैंपल बेबी प्रोडक्ट्स की सेफ्टी टेस्टिंग के लिए लैब भेजे जा रहे हैं और पूरी तरह लीगल हैं।
दस्तावेज सही पाए जाने के बाद पुलिस ने सैंपल कंपनी को वापस सौंप दिए। थाना प्रभारी ने साफ किया कि इस मामले में कोई क्राइम नहीं हुआ है और जांच पूरी हो चुकी है। साथ ही लोगों से अपील की कि बिना वेरिफिकेशन के सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से बचें, क्योंकि इससे अनावश्यक पैनिक फैलता है।
फिलहाल अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया है और ISBT पर सब कुछ नॉर्मल हो चुका है।
.webp)