मध्य प्रदेश इस समय हवा के चक्कर में फंसा हुआ है। उत्तर में ऊपरी हवा का बड़ा चक्कर है और दक्षिण से तूफान की आंधी चली आ रही है। अरब सागर से पैदा हुआ बादलों का बेड़ा भी इनके चक्कर में फंस गया है इसलिए बारिश भी हो रही है और ठंडी हवा भी चल रही है। आईए जानते कि यह सब कितने दिन तक चलेगा:- 
मध्य प्रदेश का मौसम अगले 24 घंटे में और अधिक खराब होगा
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में एक डिप्रेशन एक्टिव है, जिससे एक टर्फ एमपी के पास से गुजर रही है। वहीं, उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। दूसरी ओर, तूफान 'मोंथा' की वजह से तेज आंधी का दौर है। अगले 24 घंटे के दौरान सिस्टम का असर बढ़ेगा। जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। 
मध्य प्रदेश के जीवन पर इस मौसम का क्या असर पड़ेगा
खेतों में टमाटर, बैंगन और मिर्ची मुस्कुरा रहे हैं। उनके लिए यह सबसे अच्छा मौसम है। जानवरों के बच्चे और बकरियों के लिए यह मौसम काफी खराब होता है। इंसानों को यह मौसम काफी सुहावना लगता है लेकिन कोल्ड एंड कफ के मरीजों के लिए हानिकारक भी होता है। सर्दी जुकाम की शिकायत बढ़ जाती है। कफ के बनने की मात्रा बढ़ जाती है। पक्षियों को कोई प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि वह मौसम से लड़ते नहीं है बल्कि माइग्रेट कर जाते हैं।
31 अक्टूबर तक कहीं भी और कितनी भी बारिश हो सकती है
सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से मंगलवार को बैतूल, धार, रतलाम, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, रीवा और उमरिया में बारिश हुई। भोपाल में तेज आंधी का असर देखने को मिला। बारिश की वजह से कई जिलों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। बता दें कि मध्य प्रदेश से मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का दौर जारी है। 29, 30 और 31 अक्टूबर को भी तेज बारिश हो सकती है। 30 अक्टूबर को सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। इसी प्रकार के अपडेट और समाचार प्राप्त करने के लिए, जुड़ने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक का प्रयोग करें।
.webp)

