MP POLICE ASI Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस सूबेदार एवं एएसआई भर्ती परीक्षा की रूल बुक यहां से डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (ESB), भोपाल
द्वारा पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग (Subedar/Sub Inspector Cadre) हेतु भर्ती परीक्षा-2025 के लिए नियम पुस्तिका जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों की सुविधा और उम्मीदवारों को किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इस समाचार में आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in की डायरेक्ट लिंक भी दी जा रही है। जहां रूल बुक को ऑनलाइन पड़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

MP Subedar & Asst. Sub-Inspector Recruitment Overview

यह भर्ती मुख्य रूप से सूबेदार और उप निरीक्षक के विभिन्न संवर्गों (कैडर) के लिए है। इसमें उप निरीक्षक (जि.पु.ब. - GD) और उप निरीक्षक (विसबल - Visbal) के पदों पर पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उप निरीक्षक (विशेष सशस्त्र बल/GD-SAF) पद के लिए, यह स्पष्ट किया गया है कि केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।

1. MP Subedar and ASI Recruitment Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि (Start Date): 27 अक्टूबर 2025.
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि (Last Date): 10 नवम्बर 2025.
  • आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि (Last Date for Amendment): 15 नवम्बर 2025.
  • परीक्षा प्रारम्भ होने की दिनांक (Exam Start Date): 09 जनवरी 2026 से.

Exam Fees

सीधी भर्ती के लिए ESB परीक्षा शुल्क (Exam Fee) और पुलिस विभाग के नियमानुसार द्वितीय चरण की लिखित परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुल्क (Processing Fee) निर्धारित किया गया है:

अनारक्षित श्रेणी (Unreserved Category) के अभ्यर्थियों के लिए:
ESB शुल्क: ₹ 500/-
विभागीय प्रक्रिया शुल्क: ₹ 200/-
मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और E.W.S. के अभ्यर्थियों के लिए:
ESB शुल्क: ₹ 250/-
विभागीय प्रक्रिया शुल्क: ₹ 100/-
पोर्टल शुल्क (Portal Fee): कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भरने पर ₹ 60/- या रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर ₹ 20/- अतिरिक्त लगेगा।

2. MP Subedar and ASI Recruitment Educational Qualification and Age Limit

शैक्षणिक योग्यता (Minimum Qualification)
सभी सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्गों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि (Graduate Degree) या उसके समतुल्य होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 10.11.2025 की स्थिति में की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही मिलेगी।
सामान्य अधिकतम आयु सीमा:
अनारक्षित पुरुष (Unreserved Male): 33 वर्ष.
अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थी: अधिकतम आयु 33 वर्ष (इन्हें केवल अनारक्षित ओपन श्रेणी में ही माना जाएगा).
आरक्षण के साथ अधिकतम आयु सीमा (Age Relaxation for MP Domicile):
आरक्षित श्रेणी (SC/ST/OBC/EWS) के पुरुष अभ्यर्थी: 38 वर्ष.
सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थी (All Category Female Candidates): 38 वर्ष.

3. MP Subedar and ASI Recruitment Selection Process

चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से दो चरणों में पूरी की जाएगी:
प्रथम चरण: प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (Multiple Choice Questions) पर आधारित होगी और इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करना है।
  • यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसकी अवधि 2 घंटे होगी।
  • इस परीक्षा में कोई ऋणात्मक अंक (Negative Marking) नहीं होगा।
  • इस चरण में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन (Final Selection) में नहीं जोड़ा जाएगा।
  • विज्ञापित पदों की संख्या से दस गुना अधिक (10 times) अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए पात्र (Qualified) घोषित किया जाएगा।
द्वितीय चरण: मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता एवं साक्षात्कार (Main Exam, PET & Interview)
मुख्य चयन इस चरण में प्रदर्शन पर आधारित होगा।

मुख्य लिखित परीक्षा: यह दो सत्रों में आयोजित होगी, प्रत्येक प्रश्न पत्र अधिकतम 300 अंकों का होगा और अवधि 2 घंटे होगी।

Negative Marking: मुख्य परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की ऋणात्मक अंकन प्रणाली (Negative Marking) लागू होगी।

MP Subedar and ASI Recruitment Physical Standards

पुरुषों के लिए ऊँचाई (Height): 167.5 सेंटीमीटर।
महिलाओं के लिए ऊँचाई (Height): 152.4 सेंटीमीटर।
पुरुषों के लिए सीना (Chest): बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर (कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर अनिवार्य है)।

साक्षात्कार (Interview): शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल उम्मीदवारों के लिए 50 अंकों का साक्षात्कार होगा।

4. General and Essential Instructions

आवेदन करने से पहले और परीक्षा के दौरान कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
आधार पंजीयन (Aadhar Registration) और पहचान पत्र (ID Proof): अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (Original Photo ID) लाना आवश्यक है, जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, या ड्रायविंग लायसेंस।
बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification): परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय और परीक्षा के दौरान आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
परीक्षा केंद्र प्रवेश: परीक्षार्थियों को केवल रिपोर्टिंग समय तक ही प्रवेश मिलेगा; विलंब से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
वर्जित वस्तुएँ (Banned Items): परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
आवेदन क्रमांक (Application Number): ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक को सुरक्षित रखना अनिवार्य है, क्योंकि इसी के माध्यम से प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्राप्त किया जा सकता है।
सेवा शर्तें (Service Conditions): जिला पुलिस बल में चयनित होने पर गृह जिला (Home District) आवंटित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, चयनित अभ्यर्थी को नियुक्त इकाई में कम से कम 5 वर्ष की सेवा पूरी करनी होगी, तभी वह स्थानांतरण (Transfer) का पात्र हो सकेगा।
संतान नियम (Two-Child Norm): वह उम्मीदवार जिसके 26 जनवरी 2001 को या उसके बाद तीसरा बच्चा पैदा हुआ है और जिसके 2 से अधिक जीवित बच्चे हैं, वह नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। 

MP police ASI Subedar test direct link for download

Madhya Pradesh Police Subedar and assistant Sub-Inspector Recruitment Test For Police H.Q., Home (Police) -2025 Rulebook के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड रूल बुक की 58 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!