माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में ऑनलाइन नामांकन करने हेतु सामान्य शुल्क के साथ लास्ट डेट बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि उत्सव एवं मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अचानक हुई बारिश के कारण पिछले सप्ताह स्कूलों का संचालन ठीक प्रकार से नहीं हो पाया था।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल का आदेश क्रमांक 4113 दिनांक 1 अक्टूबर 2025
सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की ओर से जारी आदेश क्रमांक 4113 दिनांक 1 अक्टूबर 2025 में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं का ऑनलाईन नामांकन करने हेतु परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका पुस्तिका आदेश क्रमांक 3959/प.स./2025, भोपाल दिनांक 11.06.2025 अनुसार नामांकन, सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित थी। कक्षा 9वीं एवं 11वीं का ऑनलाईन नामांकन करने हेतु सामान्य शुल्क के साथ अंतिम तिथि 08.10.2025 नियत की जाती है। शेष नियम-निर्देश पूर्ववत रहेगें।
भोपाल समाचार सभी विद्यार्थियों और उनके पैरेंट्स को सूचित करता है एवं स्पष्ट करता है कि कृपया किसी भी व्यक्ति को नामांकन फार्म के लिए लेट फीस का भुगतान नहीं करेंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल का यह आदेश सभी स्कूलों के प्राचार्य तक भेज दिया गया है, और आपकी सुविधा के लिए आदेश की डाउनलोड कॉपी इसी समाचार के साथ संलग्न की जा रही है।