Mobile Phone में अनवांटेड मैसेज नहीं आएंगे, Tap करने पर भी लिंक ओपन नहीं होगी

आप सबके लिए गुड न्यूज़ है। आपके हाथ में कोई भी स्मार्टफोन हो, किसी भी कंपनी का हो, यह शानदार सिक्योरिटी फीचर आपके लिए काम करेगा। अब आपके मोबाइल फोन में अनवांटेड मैसेज नहीं आएंगे। यदि किसी मैसेज के अंदर कोई लिंक है तो Tap करने पर ओपन नहीं होगी। 

मोबाइल का सिंपल मैसेज भी QR code से लॉक हो जाएगा

Google ने आपके मोबाइल फोन में उपलब्ध Google Message App में एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है। व्हाट्सएप, टेलीग्राम इत्यादि मैसेजिंग एप केवल ऑनलाइन काम करते हैं लेकिन Google Message App तब भी काम करता है जब आप ऑफलाइन होते हैं। गूगल की तरफ से लेटेस्ट अपडेट दिया गया है कि सभी Android 10+ मोबाइल फोन में Key Verifier फीचर रोल आउट कर दिया गया है। यह सिस्टम आपके सभी प्रकार के अनवांटेड मैसेज से बचाता है। QR code का उपयोग करके आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करता है और यह भी पक्का करता है कि आपके मैसेज end-to-end encrypted हैं। केवल वही व्यक्ति पढ़ पाएगा जिसके लिए आपने मैसेज भेजा है। यदि आपका स्मार्टफोन किसी और के हाथ में है तो वह आपको प्राप्त हुए मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा। 

अनवांटेड मैसेज में मिली लिंक ओपन नहीं होगी

दुनिया भर में साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है। साइबर क्राइम का एक सबसे सरल तरीका किसी भी प्रकार के मैसेज के माध्यम से एक लिंक भेजना होता है। क्लिक करते ही एक मोबाइल एप्लीकेशन आपकी जानकारी के बिना आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाती है और फिर वह सब कुछ होता है जो आपने न्यूज़ में पढ़ा और सुना है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गूगल का एक नया फीचर आपकी सुरक्षा करेगा। जैसे ही आप किसी ऐसे नंबर से कोई मैसेज प्राप्त करेंगे, जो आपकी फोन बुक में नहीं है, और उसके मैसेज में कोई लिंक होगी, यदि आप उसे tap भी कर देंगे तो भी वह ओपन नहीं होगी। आपको "not spam" कंफर्म करना होगा। इसके बाद ही लिंक ओपन होगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!