भोपाल, 19 अक्टूबर 2025: करणी सेना परिवार की टीम जीवन सिंह शेरपुर ने मध्य प्रदेश में संचालित शिक्षक चयन परीक्षा में रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि की मांग की है। इसके लिए जीवन सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। इसमें चयन परीक्षा में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है। यह भी लिखा है कि यदि सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा।
स्कूलों में रिक्त पद और परीक्षा पास योग्य अभ्यर्थी दोनों उपलब्ध हैं
जीवन सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि, करणी सेना परिवार प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों एवं अभ्यर्थियों के हितों की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर सक्रिय रहा है। इसी क्रम में हम आपका ध्यान शिक्षक वर्ग-1, वर्ग-2 एवं वर्ग-3 चयन परीक्षाओं की वर्तमान स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। इन परीक्षाओं में प्रदेशभर से लाखों योग्य एवं परिश्रमी अभ्यर्थियों ने भाग लिया, किंतु सीमित पदों के कारण अनेक पात्र अभ्यर्थी चयन सूची में स्थान प्राप्त नहीं कर सके। वहीं, प्रदेश के अनेक शासकीय विद्यालयों में आज भी शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
करणी सेना परिवार ने सरकार को चेतावनी दी
करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि, हमने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया है कि, राज्य के शैक्षणिक हितों और बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, शिक्षक वर्ग-1, वर्ग-2 एवं वर्ग-3 चयन परीक्षा में घोषित पदों की संख्या में वृद्धि की घोषणा शीघ्र की जाए। यदि पदों की वृद्धि की दिशा में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो करणी सेना परिवार सभी अभ्यर्थी संगठनों के साथ मिलकर वंचित वर्गों के हितों हेतु आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
.webp)