खुद को कांग्रेस का नया गांधी समझने वाले पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह को आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने बिना एक शब्द बोले, अनुशासन का पाठ पढ़ा दिया। बिना नोटिस दिए समझा दिया कि, क्षेत्राधिकार का अतिक्रमण करने का प्रयास न करें और खुद को मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सर्वोच्च नेता समझना बंद कर दें। क्योंकि पार्टी बदल गई है।
मामला क्या है
मामला इंदौर के शीतला माता बाजार का है। श्री दिग्विजय सिंह ने बात का बतंगड़ बना दिया और अब पार्टी के अंदर और बाहर दोनों तरफ से दिग्विजय सिंह पर मार पड़ रही है। भाजपा के नेता कह रहे हैं कि भोपाल में मछली गैंग से पीड़ित परिवारों से मिलने दिग्विजय सिंह कभी नहीं गए और इंदौर में दो पक्षों की लड़ाई के बीच में "दीवाने" बने हुए हैं। इधर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने समन्वय समिति की बैठक में यह सवाल उठा दिया। चिंटू चौक से ने कहा कि श्री दिग्विजय सिंह, पार्टी की अनुमति के बिना अचानक शीतला माता बाजार आ गए और बखेड़ा खड़ा कर दिया।
आज क्या हुआ
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। जब उनसे इस विषय में प्रश्न किया गया था उन्होंने अपना चेहरा दूसरी तरफ घुमा दिया। इस प्रकार स्पष्ट हो गया कि, श्री जीतू पटवारी भी इंदौर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री चिंटू चौकसे के बयान से सहमत हैं और इस बात से भी सहमत हैं कि श्री दिग्विजय सिंह को, पार्टी की अनुमति के बिना कहीं नहीं जाना चाहिए।