फेस्टिवल सीजन चल रहा है और सबसे ज्यादा स्मार्टफोंस की बिक्री हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि सस्ते लेकिन सबसे अच्छे स्मार्टफोंस कौन से हैं, ताकि वह अपने लिए ठीक प्रकार से चुनाव कर सके। इसलिए हम आपको ₹10000 से कम मूल्य वाले 10 स्मार्टफोंस की लिस्ट बना कर दे रहे हैं। ताकि आप अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकें:-
Samsung Galaxy M07 ₹7000 से कम
इस फोन में 6.5" HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, Exynos 850 प्रोसेसर, 4GB RAM मिल रहा है। इसकी कीमत ₹7000 से कम है। ऐसे लोग जो स्मार्टफोन का उपयोग केवल फोन के लिए करते हैं। जिनको केवल कॉल करना है और इंटरनेट के नाम पर UPI पेमेंट करना है अथवा व्हाट्सएप और फेसबुक तक सीमित रहना है उनके लिए यह बहुत बढ़िया फोन है। सैमसंग जैसी कंपनी का सपोर्ट है।
Redmi A4 5G ₹7000 के आसपास
इस फोन में 6.5" HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे लोग जो केवल सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। यानी जिनको व्हाट्सएप और फेसबुक इत्यादि का उपयोग करना है, उनके लिए यह बेस्ट स्मार्टफोन है। जो आपको नहीं चाहिए उसकी कीमत भी आपको नहीं चुकानी पड़ेगी।
Samsung Galaxy M06 5G ₹7000 के आसपास
इसमें 6.5" FHD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, Exynos 850 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट मिलता है। पिछले वाले फोन से एक कदम आगे है। सारे फीचर बिल्कुल वैसे के वैसे हैं बस 5G सपोर्ट बढ़ गया है। कीमत में ₹500 के आसपास अंतर आता है।
Redmi A4 5G ₹7000 के आसपास
इस फोन में 6.5" HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट मिल रहा है। बाद लगभग बराबर है। जिनको स्मार्टफोन में गेम नहीं खेलना और लंबे वीडियो नहीं बनाना उनके लिए बढ़िया है।
Poco M7 5G ₹8000 के आसपास
इसमें 6.6" FHD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट मिल रहा है। बेसिक लेवल के गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बढ़िया माना जाता है। ज्यादातर फीचर्स Redmi A4 5G के जैसे ही हैं। बस डिस्प्ले में अंतर है और इसके कारण कीमत में ₹500 का अंतर है।
Moto G35 5G ₹9000 से कम
इसमें 6.5" HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट दिया जा रहा है। लगभग Redmi A4 5G जैसा ही है लेकिन Redmi चीन का फोन है इसलिए लगभग डेढ़ हजार रुपए सस्ता है। Moto अपने ब्रांड के डेढ़ हजार रुपए कमा रहा है।
Realme Narzo 80 Lite 5G ₹9000 से कम
इस फोन में कंपनी की ओर से 6.6" FHD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट मिल रहा है। सब कुछ वही है जो Poco M7 5G में मिल रहा है। केवल कंपनी का नाम बदल गया है इसके कारण कीमत में ₹500 का अंतर है।