INDORE और GWALIOR में रिटायर्ड अधिकारी के घर पर लोकायुक्त का छापा

मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर और ग्वालियर में आबकारी विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर पर मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष स्थापना, लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। यह मामला आय से अधिक संपत्ति का है। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के माध्यम से बड़े पैमाने पर काली कमाई की है। 

अब तक चार करोड़: 2 करोड़ का सोना, 1 करोड़ की गाड़ी और 75 लाख नगद

अधिकारी का नाम धर्मेंद्र भदौरिया बताया गया है। मध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम ने 8 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इंदौर में कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क सहित 7 और ग्वालियर में इंद्रमणि नगर स्थित घर पर सर्चिंग की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान अब तक 75 लाख रुपए नकद, डेढ़ किलो सोने के बार (मूल्य लगभग 2 करोड रुपए), महंगी गाड़ियां (मूल्य लगभग एक करोड रुपए), लाखों रुपए के परफ्यूम और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है।

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया कौन है

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया 1987 में भर्ती हुए थे। अगस्त 2025 में रिटायरमेंट हुआ। इस दौरान उनकी वैध आय करीब दो करोड़ रुपए मानी जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि उनके बेटे सूर्यांश भदौरिया फिल्मों में निवेश करते थे। बेटी का भी फिल्मों में पैसा लगाने से जुड़ा लिंक सामने आया है। इससे पहले 2020 में शराब ठेकों की नीलामी में लापरवाही के चलते उनको निलंबित किया गया था। नीलामी समय पर नहीं होने के कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!