GWALIOR MELA DATE: ऑटोमोबाइल टैक्स छूट की प्रक्रिया शुरू, दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर व्यापार मेला की तारीख घोषित हो चुकी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में टैक्स छूट की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कमिश्नर मनोज खत्री ने इसके लिए शासन को आधिकारिक प्रस्ताव भेज दिया है। इसके अलावा मेले में दुकान आवंटित करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है।

ग्वालियर व्यापार मेला की तारीख

ग्वालियर कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में प्रतिवर्ष वाहनों के विक्रय पर रोड टैक्स में छूट प्रदान की जाती है। मेले में मिलने वाली छूट का न केवल ग्वालियरवासी बल्कि प्रदेश भर के निवासी लाभ उठाते हैं। वर्ष 2025-26 में  25 दिसंबर 2025 से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित होने जा रहे ग्वालियर व्यापार मेले में भी वाहनों के विक्रय पर रोड टैक्स में छूट शासन द्वारा प्राप्त हो, इसके लिये संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने शासन को पत्र लिखा है। 

ग्वालियर मेला में दुकानों का आवंटन ऑनलाइन होगा

ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला अपने 120 वर्ष पूर्ण कर चुका है। मेले का इंतजार ग्वालियरवासी बेसब्री से करते हैं। इस वर्ष भी मेला अपनी गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित हो। इसके लिये संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री द्वारा मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में निरंतर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। ग्वालियर व्यापार मेले में देश भर के व्यापारी अपनी भागीदारी कर सकें, इसके लिये मेले की दुकानों का आवंटन भी इस वर्ष ऑनलाइन प्रारंभ किया गया है। मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऑनलाइन दुकानों के आवंटन का कार्य, शिल्प बाजार में दुकानो के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। 

मेला सचिव श्री सुनील त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेले में 32 बकायदार दुकानदारों द्वारा 4 लाख 79 हजार 660 रुपए जमा कर एनओसी प्राप्त कर ली गई है। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुकान आवंटन के लिये एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 18 दुकानदारों द्वारा पंजीयन कर 38 दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं। मेले की व्यवस्थाओं के साथ-साथ मेला परिसर की साफ-सफाई रंगाई-पुताई का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। 

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि मेले में प्रत्येक सेक्टरवार ऑनलाइन आवेदन के लिये एमपी ऑनलाइन के प्रतिनिधि व्यवस्थायें तय करेंगे। एमपी ऑनलाइन के तहत जमा राशि की रसीद आवेदक एमपी ऑनलाइन से अवश्य प्राप्त करेंगे। उक्त प्रक्रिया में आवेदक को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो मेला सचिव एवं मेला अधिकारी को आवेदक संपर्क कर उसका निराकरण करा सकेंगे। 

मेला सचिव श्री त्रिपाठी ने बताया कि मेला प्राधिकरण में 22 दुकानदारों द्वारा 13 लाख 24 हजार 593 रुपए की राशि जमा कर एनओसी प्राप्त कर ली गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन ऑटो मोबाइल सेक्टर में दुकान आवंटन हेतु 20 दुकानदारों द्वारा आवेदन किया गया है। दुकान आवंटन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। शिल्प बाजार एवं चबूतरों की दुकानों का आवंटन 15 अक्टूबर से प्रारंभ किया जायेगा। जिसकी अंतिम तिथि 5 नवम्बर 2025 रहेगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!