नई दिल्ली: भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 65वें नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्स के फैकल्टी और कोर्स मेंबर्स से मुलाकात की, जहां उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा की। इसी क्रम में, उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभी राजनीतिक दलों के लीडर्स के साथ बैठक की अगुवाई की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: आज के समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिन व्यस्त रहा। उन्होंने अमेरिकी थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वाल्टर रसेल मीड के लीडरशिप में आए डेलिगेशन से बातचीत की, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर उनके 73वें बर्थडे पर बधाई दी। पीएम मोदी ने खुद के प्राइम मिनिस्टर के रूप में 25वें साल में एंट्री पर जनता का आभार जताया। आने वाले दिनों में, 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, जहां 8 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 9वें एडिशन का इनॉगरेशन करेंगे। वाल्मीकि जयंती पर भी सभी को शुभकामनाएं दीं।
भारत सरकार के महत्वपूर्ण फैसले
आर्थिक मोर्चे पर, कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (सीसीईए) ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में चार मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को अप्रूव किया, जिससे इंडियन रेलवेज का नेटवर्क करीब 894 किलोमीटर बढ़ेगा। वित्त मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के तहत पब्लिक सेक्टर बैंकों ने 5 लाख से ज्यादा लोन एप्लीकेशंस को 10,907 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। सीबीआईसी ने बिजनेस ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए आईएफएससी कोड रजिस्ट्रेशन में सिस्टम-बेस्ड ऑटो-अप्रूवल शुरू किया।
कृषि और पर्यावरण मंत्री की पराली मैनेजमेंट पर मीटिंग
कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने पराली मैनेजमेंट पर जॉइंट मीटिंग की। जम्मू-कश्मीर के डिजास्टर-हिट फार्मर्स को सेंट्रल गवर्नमेंट से रिलीफ मिली। कोयला मंत्रालय ने इंडियन कोल कंपनियों के लिए सीएसआर फ्रेमवर्क पर स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन मीटिंग आयोजित की। संचार मंत्रालय ने ट्राई के टेलीकॉम (ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल) सर्विस इंटरकनेक्शन (एड्रेसेबल सिस्टम) (सेवेंथ अमेंडमेंट) रेगुलेशंस, 2025 के ड्राफ्ट पर कमेंट्स की डेडलाइन एक्सटेंड की।
स्वास्थ्य और रिसर्च में नई ऊंचाइयां छुईं। आयुष मंत्रालय के तहत सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने बायो-सेफ्टी ट्रेनिंग और रिसर्च पार्टनरशिप के जरिए पब्लिक हेल्थ प्रिपेयर्डनेस को स्ट्रॉन्ग किया। हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय ने मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (एमएआईडीएस) में चार पेशेंट्स पर स्वदेशी कस्टमाइज्ड टेम्पोरो-मैंडिबुलर जॉइंट (टीएमजे) इम्प्लांट का सफल ट्रांसप्लांट किया, जो इंडियन मेडिकल टेक्नोलॉजी में माइलस्टोन है।
रक्षा क्षेत्र में डीआरडीओ ने मिलिट्री कम्युनिकेशंस के लिए इंटरऑपरेबिलिटी कैपेबिलिटी पर इंडियन रेडियो सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर स्टैंडर्ड 1.0 रिलीज किया। डीआरडीओ भवन में स्वच्छोत्सव 2025 सेलिब्रेट किया। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी सबकी कोलेक्टिव रिस्पॉन्सिबिलिटी है, और डिफेंस सेक्टर को स्ट्रॉन्ग करना हर भारतीय का शेयर्ड कमिटमेंट। उन्होंने जोड़ा कि बैटलफील्ड चेंज हो गया है; फ्यूचर वॉर्स एल्गोरिदम, ऑटोनॉमस सिस्टम्स और एआई से लड़े जाएंगे, जहां ड्रोन्स, एंटी-ड्रोन सिस्टम्स, क्वांटम कंप्यूटिंग और डायरेक्टेड-एनर्जी वेपन्स फ्यूचर को डिफाइन करेंगे। इंडियन नेवी की क्विज कॉम्पिटिशन 'थिंक 2025' अब रीजनल सिलेक्शन फेज में पहुंच गई।
एजुकेशन और आईटी सेक्टर में एक्टिविटी तेज। एजुकेशन मिनिस्ट्री के विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 को स्टूडेंट्स से एन्थूजियास्टिक रिस्पॉन्स मिला, रजिस्ट्रेशन डेडलाइन 11 अक्टूबर तक बढ़ाई गई। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी एस कृष्णन ने आईटी एक्ट के इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन के लिए सेक्शन 69ए और 79(3)(बी) पावर्स का डिस्क्रीशनरी और क्लियर यूज जरूरी बताया। भारत-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 का लोगो लॉन्च, जो एथिक्स, हेरिटेज और मॉडर्न एआई विजन को यूनाइट करता है। डेवलपिंग कंट्रीज के रिसर्चर्स से एआई इम्पैक्ट पर पोस्टर सबमिशन के लिए कॉल, जो समिट के साथ होस्ट होगा। मीटी और केरल गवर्नमेंट मिलकर मलयालम में वॉयस-फर्स्ट डिजिटल गवर्नेंस पर भाषिनी राज्यम वर्कशॉप आयोजित करेंगे। इंडियाएआई ने डीपफेक डिटेक्शन, बायस रिडक्शन और एआई एडॉप्शन टेस्टिंग के लिए एडवांस्ड सॉल्यूशंस से सेफ एआई इनीशिएटिव्स को बूस्ट किया।
गृह मंत्रालय से दुखद खबर: होम एंड कोऑपरेटिव अफेयर्स मिनिस्टर अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में लैंडस्लाइड से हुए बस एक्सीडेंट पर शोक जताया। उनकी चेयरमैनशिप वाली हाई-लेवल कमिटी ने 2024 की फ्लड्स और लैंडस्लाइड्स से प्रभावित असम और गुजरात को 707.97 करोड़ रुपये की एडिशनल सेंट्रल असिस्टेंस अप्रूव की। पीएम मोदी के स्वच्छता को इंस्टीट्यूशनलाइज करने के विजन से इंस्पायर्ड, शाह के गाइडेंस में होम मिनिस्ट्री ने पेंडिंग केसेज रिडक्शन में एक्टिव रोल प्ले किया। न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री के स्टेट मिनिस्टर श्रीपाद नाइक ने कपूरथला के फ्लड-हिट विलेजेस का विजिट किया, सेंट्रल असिस्टेंस का अश्योरेंस दिया। मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि डिस्ट्रिब्यूटेड रिन्यूएबल एनर्जी (डीआरई) रूरल एम्प्लॉयमेंट जेनरेट करती है; स्टेट्स से स्किल इकोसिस्टम और इनोवेटिव ग्रीन फाइनेंसिंग डेवलप करने का आग्रह।
पावर मिनिस्ट्री से, सेंट्रल मिनिस्टर मनोहर लाल साउथ अफ्रीका में जी-20 एनर्जी ट्रांजिशन मिनिस्ट्रियल मीटिंग में पार्टिसिपेट करेंगे। कार्मिक, पब्लिक ग्रिवांस एंड पेंशन मिनिस्ट्री के डॉ. जितेंद्र सिंह ने "स्वच्छता" कैंपेन में टेक्निकल सॉल्यूशंस और 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रोसेसेज को शामिल करने पर जोर दिया। कल्चर मिनिस्ट्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर-2 अक्टूबर 2025) को सफलतापूर्वक कंक्लूड किया। कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री के तहत आईआईसीए ने जनजातीय डेवलपमेंट के लिए सीएसआर एक्सीलेंस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस एंड एग्जिबिशन होस्ट की। सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट मिनिस्ट्री ने वर्ल्ड सेरेब्रल पाल्सी डे ऑब्जर्व किया।
अन्य अपडेट्स में, जीएसटी रिफॉर्म्स पंजाब के डेवलपमेंट और लाइवलीहुड को एम्पावर कर रहे हैं। कुल मिलाकर, ये पहलें भारत को विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने में योगदान देंगी।