CAMPION SCHOOL BHOPAL: विद्यार्थियों को धोखा, प्रिंसिपल फादर विल्फ्रेड लकड़ा को 1 साल जेल की सजा

किसी जमाने में भोपाल का सबसे अच्छा स्कूल Campion School, Bhopal अब भोपाल का सबसे विवादित स्कूल बन गया है। शिक्षा का स्तर खराब होने के तो पहले से ही कई मामले सामने आ रहे थे अब 1400 से अधिक विद्यार्थियों और उनके पैरेंट्स के साथ धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया है। भोपाल कोर्ट ने प्रिंसिपल फादर विल्फ्रेड लकड़ा को 1 साल जेल की सजा सुनाई है। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की

अभिभावक नितेश लाल और गोपाल मुखरैया ने 2014 में अदालत में याचिका दायर की थी। लगभग 11 साल बाद अदालत का फैसला आया है, जिसे अभिभावक बच्चों के भविष्य के साथ हुए छल के खिलाफ बड़ी जीत मान रहे हैं। फरियादी नितेश लाल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे उदय लाल का दाखिला 2011-12 सत्र में भौरी स्थित कैंपियन स्कूल में पहली कक्षा में कराया था। अगले ही सत्र में स्कूल प्रबंधन ने अचानक फीस दोगुनी कर दी। जब उन्होंने और अन्य अभिभावकों ने इसका विरोध किया, तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। नितेश ने इसकी शिकायत पहले जिला शिक्षा अधिकारी से की थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को लिखित शिकायत की। वहां से जवाब मिला कि स्कूल को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त ही नहीं है।

CBSE Affiliation बताकर खुलेआम स्कूल चलाया

पेरेंट्स की ओर से केस की पैरवी कर रहे एडवोकेट रवि गोयल ने बताया कि कैंपियन स्कूल ने 2011 से 2013 के बीच कुल 1409 छात्रों को एडमिशन दिए। स्कूल की डायरी, वेबसाइट, ब्रोशर और यहां तक कि भवन के बोर्ड पर भी सीबीएसई एफिलिएटेड लिखा हुआ था। जबकि असलियत यह थी कि स्कूल को सीबीएसई की मान्यता 2014 में मिली। वकील गोयल ने कहा कि यह सीधे तौर पर अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी थी। उन्होंने बताया कि फीस, एडमिशन और परीक्षा के नाम पर स्कूल ने अभिभावकों से भारी रकम ली, जबकि उसके पास बोर्ड की मान्यता तक नहीं थी।

न्याय के लिए 11 साल तक लड़ाई लड़नी पड़ी

नितेश लाल और गोपाल मुखरैया ने पहले जिला शिक्षा अधिकारी और फिर पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः 2014 में उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। लगभग 11 साल तक केस चलता रहा और आखिरकार न्यायाधीश लोकेश तारण की अदालत ने सोमवार को फादर विल्फ्रेड लकड़ा को एक साल की सजा सुनाई। नितेश लाल ने कहा कि हमने सिर्फ अपने बच्चों के लिए नहीं, बल्कि उन सभी अभिभावकों के लिए यह लड़ाई लड़ी जो शिक्षा संस्थानों की मनमानी से परेशान हैं। अब उम्मीद है कि ऐसे मामलों में शिक्षा विभाग भी गंभीरता दिखाएगा।

जरूरत पड़ी तो आगे अपील करेंगे

एडवोकेट रवि गोयल ने बताया कि उन्हें कोर्ट का विस्तृत आदेश गुरुवार को मिलेगा। अगर सजा पर्याप्त नहीं लगी तो हम उच्च अदालत में अपील करेंगे। यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं है। यह शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और बच्चों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है।

चैंपियन स्कूल खेत में उगा है, बिल्डिंग परमिशन तक नहीं है

मामले में एक और गंभीर तथ्य सामने आया कि कैंपियन स्कूल जिस भूमि पर संचालित है, वह कृषि भूमि के रूप में दर्ज है। आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल ने इस भूमि का उपयोग शिक्षा संस्थान के रूप में करने की अनुमति लिए बिना ही निर्माण कार्य शुरू किया था। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने भूमि उपयोग, एफिलिएशन और फीस संरचना, तीनों में नियमों का उल्लंघन किया।

केस की टाइमलाइन
2011: स्कूल ने बिना मान्यता छात्रों का एडमिशन शुरू किया
2012: फीस दोगुनी, अभिभावकों ने विरोध किया
2013: सीबीएसई से मान्यता नहीं थी, खुलासा हुआ
2014: केस अदालत में पहुंचा
2025: फादर विल्फ्रेड लकड़ा को एक साल की सजा

ऑर्डर कॉपी मिलने के बाद ही तय करेंगे

स्कूल की तरफ से केस लड़ने वाले एडवोकेट रॉबर्ट एंथनी ने कहा कि आज बिजली न होने के कारण जजमेंट का प्रिंट आउट नहीं निकल सका है। हमें मौखिक रूप से फैसले की जानकारी दी गई है। जो अभी देखने पर ज्युडिश्यरी नहीं बल्कि एडमिनिस्ट्रेटिव निर्णय लग रहा है। कल ऑर्डर कॉपी मिलने के बाद ही आगे क्या करना है ये तय करेंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!