BHOPAL SAMACHAR का असर: मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के GM और AGM को नोटिस

bhopalsamachar.com एक बार फिर मध्य प्रदेश के हित में पत्रकारिता के लिए कामयाब हुआ। भोपाल की सड़क धंसने के मामले में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों ने पहले किसानों को जिम्मेदार बताया था लेकिन जब भोपाल समाचार ने आवाज उठाई तो दोबारा जांच हुई और MPRDC के जीएम सोनल सिन्हा और एजीएम संजीव जैन को नोटिस दिए गए हैं। सड़क बनाने वाली कंपनी मेसर्स ट्रान्सट्रॉय भोपाल बायपास प्रावि हैदराबाद और स्वतंत्र सलाहकार मेसर्स लॉयन इंजीनियरिंग सर्विसेज भोपाल को भी दोषी माना गया है। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 अक्टूबर को किसी भी बाढ़, बारिश या भूकंप के बिना अचानक 100 मीटर की सड़क धंस गई थी। यह सड़क, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा बनाई गई थी। 24 घंटे के भीतर 14 अक्टूबर को निगम के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली। इसमें उन्होंने सड़क बनाने वाले ठेकेदार और अपने अधिकारी सबको निर्दोष बताते हुए, क्षेत्र के किसानों को मिट्टी चोर घोषित कर दिया और हादसे का जिम्मेदार बता दिया। कृपया यहां क्लिक करके पढ़िए, भोपाल समाचार ने तत्काल इस रिपोर्ट पर आपत्ति उठाई और सिर्फ तीन सवाल पूछे। इसके बाद हंगामा मच गया।

भोपाल समाचार की खबर को दूसरे दिन 15 अक्टूबर को दैनिक भास्कर सहित कई टीवी चैनल और अखबारों ने लिफ्ट किया। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को फिर से जांच करनी पड़ी और घटना की जिम्मेदारों को चिन्हित करना पड़ा। नई रिपोर्ट में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) की जीएम सोनल सिन्हा और एजीएम संजीव जैन को दोषी पाया गया है। परिणाम स्वरुप दोनों को नोटिस थमाए गए हैं। दोनों की तरफ से जवाब मिलने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा सड़क बनाने वाली ठेकेदार कंपनी मेसर्स ट्रान्सट्रॉय भोपाल बायपास प्रावि हैदराबाद और स्वतंत्र सलाहकार मेसर्स लॉयन इंजीनियरिंग सर्विसेज भोपाल को भी दोषी माना गया है। अधिकारी अभी भी कंपनी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि, कंपनी को 2020 में सिर्फ 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया था। वैसे भी ब्लैक लिस्ट कंपनी के निर्माण में यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसको दंडित किए जाने का प्रावधान है। ब्लैक लिस्ट का मतलब सजा माफी नहीं होती। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!