भोपाल। अरेरा हिल्स के हाई-प्रोफाइल इलाके में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिला दिया। एमपी ऑनलाइन सेंटर चलाने वाले युवा उद्यमी श्याम विजयवर्गीय पर एक व्यक्ति ने राइफल से फायरिंग कर दी। सौभाग्य से गोली उनकी कमर को केवल छूती हुई निकल गई, जिससे मामूली चोट ही लगी है। घटना स्थल से महज 400 मीटर दूर अरेरा हिल्स थाना होने के बावजूद, यह वारदात इलाके में दहशत फैला चुकी है, जहां दर्जनों ज्वेलरी शॉप्स और गवर्नर हाउस जैसे महत्वपूर्ण स्थल सटे हुए हैं।
एक गोली पास की दुकान में लगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सफेद स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचकर सबसे पहले 30 हजार रुपये एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। जब श्याम ने कैश की मांग की, तो आरोपी कार की पिछली सीट से राइफल निकाल लाया। पानी का ग्लास मांगने के बाद उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। दो राउंड हवा में, एक दुकान के अंदर और एक बाहर। इनमें से एक गोली पास की अक्षय ज्वेलर्स की शीशे पर लगी, जो इलाके की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
श्याम के पिता गोपाल विजयवर्गीय ने घटना का जिक्र करते हुए बताया, "शाम के वक्त हम दोनों दुकान पर थे। वह व्यक्ति कार से उतरा और अकाउंट नंबर देकर 30 हजार ट्रांसफर करने को कहा। बेटे ने तुरंत पैसे भेज दिए। फिर कैश मांगा, तो वह कार की ओर गया और राइफल लेकर लौटा। पानी पीया, फिर 80 हजार और ट्रांसफर करने की जिद करने लगा। इनकार पर फायरिंग हो गई।" गोपाल की आवाज में चिंता साफ झलक रही थी, लेकिन उन्होंने परिवार की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि श्याम अब ठीक हैं और जांच में सहयोग कर रहे हैं।
भिंड के लोकेंद्र सिंह गुर्जर ने गोली चलाई थी
गाड़ी के नंबर ट्रैकिंग से आरोपी की पहचान भिंड जिले के निवासी लोकेंद्र सिंह गुर्जर के रूप में हो चुकी है। वाहन भिंड के पते पर रजिस्टर्ड है और उस पर 'पुलिस' लिखा होने से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह कैसे संभव हुआ। शहर भर में नाकाबंदी तैनात कर दी गई है, जबकि एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी की अगुवाई में विशेष टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद दहशतजनक माहौल में आसपास के दुकानदारों ने सावधानी बरतते हुए अपनी दुकानें अस्थायी रूप से बंद कर लीं।
यह घटना न केवल स्थानीय व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि डिजिटल ट्रांजेक्शन की बढ़ती दुनिया में सुरक्षा के खतरों को भी उजागर करती है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों से जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, श्याम का इलाज चल रहा है और परिवार ने न्याय की अपील की है। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, ताकि रोजमर्रा की जिंदगी बिना किसी भय के चल सके।
.webp)