मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय है पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एक स्टूडेंट की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। वह एक फेमस इनफ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर उसके 5 लाख फॉलोअर्स हैं।
मास्टर इन मास कम्युनिकेशन के पहले सेमेस्टर का छात्र
घायल छात्र दिव्यांश चौकसे मूल रूप से रायसेन जिले का रहने वाला है। वह मास्टर इन मास कम्युनिकेशन के पहले सेमेस्टर का छात्र है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे क्लास से ब्रेक लेकर वह बालकनी की ओर गया था। गिरने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद स्टूडेंट्स और स्टाफ मौके पर पहुंचे। तीसरे फ्लोर की जिस बालकनी से दिव्यांश गिरा, वहां करीब साढ़े तीन फीट की स्टील रेलिंग हैं। घटना स्थल से कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे हैं। पुलिस फुटेज खंगाल रही है।
‘NCERT ज्ञान’ नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट
दिव्यांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। ‘NCERT ज्ञान’ नाम से इंस्टाग्राम पर उसका अकाउंट है। इसमें पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने कहा कि छात्र का पैर फिसलने से हादसा हो सकता है। वहीं, साथी छात्रों का कहना है कि यह हादसा दुर्घटनावश हुआ है। आत्महत्या जैसी कोई बात नहीं है।
प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज, हालत गंभीर
विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग के एचओडी डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र दिव्यांश तीसरी मंजिल से दुर्घटनावश नीचे गिर गया है। उसे गंभीर चोट आई हैं। छात्र को तुरंत हजेला अस्पताल भेजा गया। शुरुआती इलाज के बाद उसे अपोलो सेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया। यहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद रायसेन स्थित गांव में छात्र के परिवारजनों को भी सूचना दे दी गई। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
.webp)