मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और उनके साथी 20 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी गायब हो गए। किसान की बोरी उठाते समय पॉकेट में तीन-तीन माइक लगाकर REEL बनाने वाले जीतू पटवारी ने कल से लेकर आज तक सोशल मीडिया X पर कोई अपडेट नहीं दिया है।
आपने मुकदमा दर्ज कर बहुत बड़ी गलती कर दी है: मुकेश नायक की शिवराज सिंह को चेतावनी
15 अक्टूबर को जीतू पटवारी अचानक कंधे पर एक बोरी लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के घर में घुस आए थे। उनके साथ पांच किसान और 20 से ज्यादा समर्थक मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक, और 20 से अधिक अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। FIR को लेकर मुकेश नायक ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि यह केस सिर्फ कांग्रेस के विरोध को दबाने की साजिश है। उन्होंने शिवराज को चेताते हुए कहा आपने मुकदमा दर्ज कर बहुत बड़ी गलती कर दी है। अब मैं प्याज के छिलके की तरह एक-एक परत हटाकर आने वाले छह महीनों में आपका असली चेहरा जनता के सामने लाऊंगा। ये कोई धमकी नहीं है, बल्कि एक लोकतांत्रिक जवाब है। आपने राजनीति को जिस स्तर तक गिराया है, उसका अंजाम भी आपको भुगतना होगा।"
कांग्रेस कार्यालय में चर्चा कर रहे थे और अचानक प्रदर्शन करने निकल पड़े
उल्लेखनीय है कि, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। कुछ किसान अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा करने आए थे। जीतू पटवारी को अचानक अवसर दिखाई दिया। अपने कुर्ते की पॉकेट में 3-3 माइक लगाकर कंधे पर अनाज की बोरी उठाकर अचानक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शिवराज सिंह चौहान के घर पर प्रदर्शन करने के लिए निकल पड़े।
ऐसा लगा जैसे आज तो क्रांति करेंगे
जीतू पटवारी, किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शिवराज सिंह चौहान के बंगले की ओर रवाना हो गए। जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना मिली, उन्होंने रेड क्रॉस चौराहे पर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जीतू पटवारी नहीं माने। पुलिस ने कई बार सड़कों पर वाहन खड़े कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जीतू पटवारी बार-बार पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ते रहे। करीब पांच बार पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे शिवराज के घर तक पहुंच गए।
झड़प के दौरान बोरी फटी, अनाज सड़क पर बिखर गया
वहां पहुंचने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने जीतू पटवारी सहित चार-पांच नेताओं को घर के अंदर बुलाया और उनसे कुछ देर चर्चा की। इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जबरदस्ती बंगले के अंदर जाने की कोशिश की। कुछ कार्यकर्ता कंधों पर अनाज की बोरियां रखे हुए थे। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो झड़प की स्थिति बन गई। इस दौरान एक बोरी फट गई और अनाज सड़क पर बिखर गया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान के घर के सामने ही सड़क पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे।
पूरा वीडियो बना लेने के बाद जीतू पटवारी बोले माफ कर देना
स्पष्ट समझ में आ रहा था कि यह सब कुछ उन्होंने इसलिए किया है ताकि जब भी उनके प्रदेश अध्यक्ष पद पर अथवा उनको सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने पर कोई अड़ंगा लगाए तो, यह वीडियो दिखाकर जीतू पटवारी साबित कर सकें, उन्होंने पार्टी के लिए कितना संघर्ष किया है। जब उनका उद्देश्य पूरा हो गया और वह शिवराज सिंह के घर से वापस जाने लगे, तब उन्होंने बंगले के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। कहा कि मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करना, क्योंकि उनको मालूम था कि अब उनके खिलाफ FIR होगी। पटवारी का विश्वास रहा होगा कि माफी मांग लेने से FIR नहीं की जाएगी।हमें भावांतर नहीं, भाव चाहिए ✊ pic.twitter.com/fceSsN6Tau
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 16, 2025