पूरी कहानी सामने नहीं आई है लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता हर्षित गुरु ने शिकायत की है कि Blinkit के डिलीवरी बॉयस ने उनके घर पर हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या 12 से अधिक थी। उनको लाठी डंडों से पीटा। महिलाओं के साथ भी मारपीट की।
Blinkit के डिलीवरी बॉय से झगड़ा क्यों हुआ
पुलिस के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के नेता हर्षित गुरु दानिश हिल्स कॉलोनी में रहते हैं। उनका एक पार्सल डिलीवर करने लिए ब्लिंकिट कंपनी का कर्मचारी पहुंचा था। हर्षित की पत्नी ने पार्सल के एवज में कुछ रकम डिलीवरी बॉय को कैश दी और बाकी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। इस पर युवक ने पूरी रकम कैश या पूरी ऑनलाइन देने की बात कही। इस बात पर डिलीवरी बॉय और हर्षित की पत्नी में बहस हुई। तब उनके नौकरों ने डिलीवरी बॉय को घर से बाहर निकाल दिया। हर्षित गुरु मूल रूप से कांग्रेस के नेता है। नर्मदा पुरम जिले में सक्रिय हैं और 1 साल पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।
साथियों को साथ लेकर डिलीवरी बॉय वापस लौटा
घर से निकाले जाने के बाद डिलीवरी बॉय अपने सेंटर पर पहुंचा, पूरा घटनाक्रम साथियों को बताया और उनके साथ डंडे लेकर दोबारा दानिश हिल्स स्थित कॉलोनी में पहुंचा। जहां हर्षित ने एक दर्जन से अधिक युवकों को देख घर के गेट बंद कर लिए। बाहर खड़े दोनों नौकरों को डिलीवरी बॉयज ने जमकर पीटा और फरार हो गए।
हर्षित गुरु घर से बाहर ही नहीं निकले
पुलिस ने बताया कि, Blinkit के डिलीवरी बॉयज आरोपी भाजपा नेता हर्षित गुरु ही पीटने पहुंचे थे, लेकिन हमलावरों की तादाद को देखते हुए वे बाहर नहीं आए। वहीं टीआई संजय सोनी का कहना है कि मारपीट, धमकाने और गाली-गलौज करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
हर्षित बोले खुल्ले पैसों को लेकर हुआ विवाद
हर्षित गुरु के मुताबिक विवाद खुल्ले पैसे नहीं होने को लेकर हुआ। आरोपी डिलीवरी बॉय ने पत्नी से बदसलूकी की। तब मेरे ड्राइवर ने उसे भगा दिया। कुछ देर में आरोपी अपने साथियों के साथ आया और बलवा किया। मेरे ड्राइवर और पड़ोसी को पीटा। तब मैं नहा रहा था। शोर की आवाज सुनकर बहार आया तब तक आरोपी जा चुके थे।