वडोदरा/नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना होंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सेवा से जनसेवा’ के संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
केंद्रीय मंत्री आज शाम नई दिल्ली से वडोदरा, गुजरात पहुँचेंगे।तत्पश्चात रात्रि विश्राम के बाद 24 अक्टूबर को वडोदरा से पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर, पद्मिनी सभागृह के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त उक्त सिंधिया यहाँ राज्य में ‘संशोधित भारतनेट परियोजना’ की प्रगति और नेटवर्क उपयोगिता की समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा बैठक ग्रामीण और अर्द्धशहरी इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री यहाँ आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे।यह कार्यक्रम युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रोजगार और आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम होगा।
केवड़िया में ग्रामीण डाक सेवक सम्मेलन : सेवा की डोर से राष्ट्र निर्माण तक
अपने आज के इस प्रवास कार्यक्रम के तहत सिंधिया दोपहर लगभग 1 बजे एकता ऑडिटोरियम, केवड़िया पहुँचेंगे, जहाँ वे ग्रामीण डाक सेवक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह सम्मेलन डाक विभाग के उत्कृष्ट ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित करने और उनके योगदान को सराहने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री इस अवसर पर ग्रामीण डाक सेवकों को संबोधित करेंगे और डाक विभाग में डिजिटल नवाचार, वित्तीय समावेशन एवं सेवा विस्तार की नई योजनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे। उक्त कार्यक्रम उन कर्मयोगियों को समर्पित होगा, जो देश के हर गाँव तक सरकार की योजनाएँ, संवाद और सेवा पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।
एकता नगर और ‘Statue of Unity’ का करेंगे भ्रमण
GDS सम्मेलन के पश्चात सिंधिया Statue of Unity और एकता नगर के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा सरदार वल्लभभाई पटेल जी की एकता की भावना को नमन करने के साथ साथ यह संदेश भी देगी कि भारत की सच्ची शक्ति उसकी एकता और सेवा भावना में निहित है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस दो दिवसीय दौरे का उद्देश्य डाक एवं दूरसंचार सेवाओं के सशक्तिकरण के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘सेवा से जनसेवा’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना है।
.webp)