ओरछा की धरती पर श्री राम राजा सरकार का नया अध्याय, 332 करोड़ की सौगात से जगमगाएगा ये पवित्र स्थल

भोपाल, 15 अक्टूबर
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ओरछा में एक ऐसा आयोजन किया, जहां इतिहास और आधुनिकता का संगम दिखा। श्रीराम राजा लोक के दूसरे चरण का शिलान्यास और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, ये सब कुछ ऐसा लगा जैसे बेतवा के किनारे राम का वैभव फिर से जाग उठा हो। उन्होंने यहां मॉडल और प्रदर्शनी का भी दौरा किया, जहां हर कोना रामकथा की याद दिलाता है। इसी बीच, मध्य प्रदेश स्टेट टूरिज्म बोर्ड ने डालमिया भारत ग्रुप को लेटर ऑफ अवॉर्ड सौंपा, जो ओरछा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान भावुक हो गए मुख्यमंत्री

डॉ. यादव ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए, जो ओरछा को धार्मिक पर्यटन का हब बना देंगे। अब ये प्राचीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन स्टेट टूरिज्म की हेलीकॉप्टर स्कीम से जुड़ जाएगा। कल्पना कीजिए, आकाश से राम धाम के दर्शन! वहीं, निवाड़ी जिले में 3500 करोड़ का स्टील प्लांट जल्द ही साकार होगा, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। कार्यक्रम में सीएम ने भावुक लहजे में कहा, "ओरछा में 500 साल पुराना श्री राम राजा का वैभव आज फिर से alive हो रहा है। यहां प्रभु राम के महल के दर्शन का मजा ही अलग है। एक divine experience!" उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार ओरछा को religious tourism में leading बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। पीएम नरेंद्र मोदी के visionary leadership में अयोध्या का राम मंदिर खड़ा हो चुका है, और बेतवा तट पर ओरछा धाम भी चमक रहा है, जैसे कोई celestial jewel.

भगवान की लीला भूमि बनेगी तीर्थराज

डॉ. मोहन यादव ने आगे बताया कि सरकार ने ओरछा धाम, चित्रकूट धाम समेत राम वन गमन पथ को विकसित करने के लिए 2200 करोड़ की grand scheme लॉन्च की है। उज्जैन और जानापाव जैसे श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को भी pilgrimage sites के रूप में निखारा जा रहा है। राम और कृष्ण ने भारत के हर कोने में footprints छोड़े हैं—अब वो साइट्स tourists और श्रद्धालुओं के लिए accessible होंगी। आज ओरछा को 332 करोड़ के development works की gift मिली, जिसमें श्रीराम राजा लोक का 132 करोड़ से बनने वाला second phase का groundbreaking भी शामिल है।

जनकल्याण ही priority

सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार सब कुछ people's welfare के लिए कर रही है। लाड़ली बहनों को direct cash transfer से empowered किया जा रहा है, farmers के accounts में funds जमा हो रहे हैं। बच्चों को school fees, books, uniforms और laptops, सब कुछ free. भविष्य में बुंदेलखंड को केन-बेतवा river linking project का boon मिलेगा, जिससे migration की समस्या end हो जाएगी। निवाड़ी में कुछ महीनों में 3500 करोड़ का steel plant inaugurate होगा, जो jobs और prosperity लाएगा।

अन्य key announcements में नेगुआ का primary health center upgrade होगा, निवाड़ी में new roads बनेंगी, और नगर पालिका status के लिए survey शुरू। धार्मिक पर्यटन को boost देने के लिए ओरछा को helicopter tourism scheme से link किया जाएगा। कुल मिलाकर, ये event न सिर्फ development का milestone है, बल्कि रामभक्ति और progress का beautiful fusion। ओरछा अब sky-high ambitions की ओर उड़ान भरेगा! रिपोर्ट: आलोक शर्मा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!