मध्य प्रदेश में स्टार्टअप को गवर्नमेंट की तरफ से मोटिवेशन तो काफी अच्छा मिलता है लेकिन सपोर्ट अभी भी नहीं मिलता है। न्यू मिनाल रेजीडेंसी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया, क्योंकि उसका स्टार्टअप फेल हो गया था। वह इतना अधिक ना उम्मीद हो गया था कि अपने सुसाइड नोट में सिर्फ "that's it" लिख पाया।
पहले प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था
अयोध्या नगर पुलिस ने बताया कि, मुदित सक्सेना की उम्र 26 वर्ष थी। पहले वह ओल्ड मिनाल रेजीडेंसी में किराए पर रहता था एवं एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करता था। डेढ़ साल पहले उसने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और न्यू मिनाल रेसिडेंसी में किराए पर घर लेकर खुद एक स्टार्टअप पर काम कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से मुदित डिप्रेशन में था। उसने अपने सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट के लिए घरवालों से करीब ढाई लाख रुपए उधार भी लिया था।
पुलिस ने बताया कि घरवालों से भी मुदित ने फांसी लगाने से पहले कोई बात नहीं की। अपनी परेशानी के बारे में किसी से कुछ नहीं बताया। शुरुआती जांच में स्टार्टअप (सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट) के सफल नहीं होने के कारण से फांसी लगाने का एंगल सामने आ रहा है। सुसाइड नोट में भी उसने अपनी परेशानी या मृत्यु के कारण का विवरण नहीं लिखा है। केवल इतना लिखा है "that's it" this is my note.