RRB Teacher Recruitment 2025 - rrb teacher exam analysis 10th September 2nd Shift

RRB (Railway Recruitment Board)  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कोटियों के अंतर्गत CEN07/2024 के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 सितंबर,11 सितंबर और 12 सितंबर 2025 को किया जा रहा है है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में तीन शिफ्ट में किया जाएगा इस परीक्षा के लिए E-कॉल लेटर (प्रवेश पत्र/ एडमिट कार्ड)भी जारी किए जा चुके हैं। तो आज  हम आपको RRB All Post Graduate Teachers PGTs and TRAINED Graduate Teachers TGTs के कुछ इंर्पोटेंट क्वेश्चन देने जा रहे हैं, जो की 10 सितंबर 2025 को शिफ्ट 2 में पूछे गए थे,एग्जैक्ट क्वेश्चंस किसी भी एस्पायरेंट को याद नहीं रहते इसलिए यह सभी क्वेश्चंस मेमोरी बेस्ड है।

Rrb teacher exam analysis shift 2nd 10th September 2025

इस एग्जाम का आयोजन सेकंड शिफ्ट में दोपहर 1:00 बजे से 2:30 तक किया गया था। All PGT/TGT Exam में कुल 100 क्वेश्चंस थे और इन्हें सॉल्व करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया गया था। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक और गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की माइनस मार्किंग निर्धारित थी पूरे पेपर को 2 Sections में बांटा गया था। प्रोफेशनल एबिलिटी(Profession) के लिए 50 अंक एवं जनरल एबिलिटी (General Ability)के लिए 50 अंक निर्धारित थे।

Rrb teacher exam analysis shift 2nd 10th September 2025 Profession Ability

Q1.बहुबुद्धि सिद्धांत किसने दिया?
Q1.Who gave the Principal of Multiple intelligence?
Ans-हावर्ड गार्डनर( Haward Gardner)
Q2.स्पेयरमेन(Spearman)की थ्योरी किस पर बेस्ड है?
Ans-सामान्य से विशिष्ट (General to Specific)
Q3. मनोविश्लेषणवाद(Psychoanalytic)का सिद्धांत किसने दिया?
Ans- सिगमंड फ्रायड(Sigmond Freud)
Q4- किस उम्र के बच्चों के लिए निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है?
Ans- 6-14 वर्ष
Q5-अभिप्रेरणा (मोटिवेशन) कब खत्म हो जाती है?
Ans-जब आपका कार्य पूर्ण हो जाता है।
Q5- रचनात्मक सोच(Creative Thinking)में कौन सी प्रक्रिया है शामिल है?
Ans-a. तत्वों को एक साथ रखना
    b.अमूर्त जानकारी का उपयोग करना
    c.नई जानकारी का उत्पादन करना
    d.उपरोक्त सभी
Ans d.उपरोक्त सभी
Q6. "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है" यह कथन किसका है?
Ans- अरस्तु
Q7.J.P. Guilford  के अनुसार बुद्धि संरचना सिद्धांत के अनुसार कितनी बौद्धिक क्षमताएं बताई गई हैं?
Ans-180
Q8. विभिन्न संस्कृतियों को विद्यालय में बढ़ावा देना क्या कहलाता है?
Ans-  सांस्कृतिक बहुवाद या सांस्कृतिक बहुरूपता(Cultural Pluralism)
Q9.मैस्लो के अनुसार कितनी प्रमुख आवश्यकताएं हैं?
Ans-5(Physiological Need, Safety, Love & Belongingness, Self Esteem & Self actualization)
Q10. जीन पियाजे के अनुसार बच्चे क्या है?
Ans- नन्हे वैज्ञानिक(Little Scientists)
इसके अतिरिक्त डेली लाइफ टीचिंग, विद्यालय के वातावरण, शिक्षक के व्यवहार, छात्र के व्यवहार आदि से संबंधित कांसेप्चुअल क्वेश्चंस भी पूछे गए
यहां दिए गए सही जवाब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड,rrb द्वारा जारी की जाने वाली आंसर की से अलग हो सकते हैं।  

Rrb teacher exam analysis shift 2nd 10th September 2025 General Ability

Q1. निम्न में से किस राज्य की कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है?
A. किस राज्य की कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं हैराजस्थान
8.बिहार
c.झारखंड
4.मणिपुर
Ans. झारखंड
Q2.निम्न में से किस राज्य से कर्क रेखा होकर नहीं गुजराती?
A.राजस्थान
B.त्रिपुरा
C,छत्तीसगढ़
D.असम
Ans-असम
Q3- पौधों में कोशिका भित्ति का क्या कार्य है?
Ans.कोशिका को संरचनात्मक शहर और सुरक्षा प्रदान करना
Q4- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन कहां किया गया था?
Ans- मध्य प्रदेश
Q5. 20Hz से कम की ध्वनि को क्या कहते हैं?
Ans-इन्फ्रासोनिक या अवश्रव्य ध्वनि
Q6. 23 जनवरी 2025 को पराक्रम दिवस के रूप में सुभाष चंद्र बोस की कौन सी जयंती मनाई गई थी?
Ans- 128th
Q7.संविधान के किस अनुच्छेद में समानता का अधिकार दिया गया है?
Ans- अनुच्छेद 14
Q8.धर्मनिरपेक्षता(Secularism) शब्द का क्या अर्थ है? कौन सा अधिकार केवल भारतीय नागरिकों पर लागू होता है
Ans- सभी धर्म को समान सम्मान और स्वतंत्रता देना
Q9.1865 में बंगाल में राजस्व पर किसका अधिकार था?
Ans- ईस्ट इंडिया कंपनी(IEC)
10.4489 का वर्गमूल क्या है?
Ans-67
इन प्रश्नों के अतिरिक्त रीजनिंग -सीटिंग अरेंजमेंट, अल्फाबेटिकल अरेंजमेंट, दिशा ज्ञान, सामान्य गणित- सिंपलीफिकेशन(BODMAS), लाभ -हानि, ब्याज आदि के सवाल भी पूछे गए थे।
इस आर्टिकल में दिए गए सही जवाब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड,rrb द्वारा जारी की जाने वाली आंसर की से अलग हो सकते हैं।
Source - RRB Teacher Exam Aspirant
Roll No -157241150284005(!0th September 2025,Shift 2nd)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!