Madhya Pradesh Public Service Commission Indore ने FSO, Food Safety Officer Exam 2025(खाद्य सुरक्षा अधिकारी चयन परीक्षा 2025)के लिए पुनः आवेदन की सूचना जारी की गई है ।
MPPSC Food Safety Officer 2025 Flashback
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत विज्ञापन क्रमांक 04/2025 दिनांक 23 जून 2025 के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। शुद्धिपत्र क्रमांक 01/04/2025, दिनांक 23.07.2025 में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food safety officer) के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन में वस्तुनिष्ठ प्रश्न-पत्र के पूर्णांक यथावत रखते हुए प्रश्नों पर अभ्यर्थियों से आपत्तियाँ प्राप्त करने संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
MPPSC Food Safety Officer 2025 Latest Update
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना पत्र क्रमांक 01/04/2024 दिनांक 2 सितंबर 2025 के द्वारा रखो की सुविधाओं की दृष्टि से फूड सेफ्टी ऑफिसर के ऑनलाइन आवेदन पुनर प्रारंभ किया जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 12 सितंबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक रहेगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार करने की प्रारंभिक तिथि 16 सितंबर 2025 है एवं ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2025 है। इस अवधि से पहले आवेदन कर चुके आवेदकों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है एवं वह उक्त अवधि में पूर्व में भरे हुए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की नवीन अंतिम तिथि ही समस्त और हर्ताओं हेतु कट ऑफ तिथि रहेगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर 2025 के लिए जारी विज्ञप्ति को पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें । विज्ञापन के अन्य शर्तें पूर्ववर्ती रहेगी। न्यूज सोर्स- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर।
Food Safety Officer Exam 2025 syllabus
Food Safety Officer Exam 2025 मध्यप्रदेश में खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे syllabus के अनुसार तैयारी शुरू करें।