Madhya Pradesh Public Commission, Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के लिए आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 के अंतर्गत भूगर्भशास्त्र(Geology) एवं संगीत(Music) विषय का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए MPPSC अधिकृत वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है।
MPPSC assistant Professor 2024 Geology Result Direct Link Download
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति क्रमांक 8487 के द्वारा सहायक प्राध्यापक भूगर्भशास्त्र परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स की लिस्ट देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। चयनित उम्मीदवारों को को दिनांक 25 सितंबर 2025 तक आयोग कार्यालय में अभिलेख अनिवार्य रूप से जमा करना है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कार्यालय इन पांच दिवस में विलंब शुल्क ₹3000 के साथ दिनांक 26 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा कराया जा सकते हैं। साक्षात्कार हेतु आमंत्रण पत्र जारी होने के दिनांक के एक दिन पहले तक ₹25000 के साथ अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा कारण जा सकते हैं।
MPPSC assistant Professor 2024 Music Result Direct Link Download
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के द्वारा विज्ञापित क्रमांक 8485 के द्वारा सहायक प्राध्यापक संगीत परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स की लिस्ट देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। चयनित उम्मीदवारों को को दिनांक 25 सितंबर 2025 तक आयोग कार्यालय में अभिलेख अनिवार्य रूप से जमा करना है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कार्यालय इन पांच दिवस में विलंब शुल्क ₹3000 के साथ दिनांक 26 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा कराया जा सकते हैं। साक्षात्कार हेतु आमंत्रण पत्र जारी होने के दिनांक के एक दिन पहले तक ₹25000 के साथ अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा कारण जा सकते हैं।
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2024 में चयनित सभी उम्मीदवारों को बधाई के साथ सलाह दी जाती है कि कृपया लास्ट डेट का इंतजार ना करें और लास्ट डेट से पहले अपने अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा करें।
रिपोर्ट - शैली शर्मा ,न्यूज़ सोर्स- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर।
.webp)