Madhya Pradesh Public Service Commission द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के लिए आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 एवं 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिसके अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के 05 विषयों योग विज्ञान, स्टैटिसटिक्स, मराठी, संस्कृत लिटरेचर एवं संस्कृत प्राच्य विषयों के रिजल्ट जारी किए गए हैं जबकि सहायक प्राध्यापक 2024 वेद विषय की परीक्षा के लिए उम्मीदवार न होने के कारण परीक्षा परिणाम निरंक घोषित कर दिया गया है एवं इसके संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है। इसी के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 विषय-वेद का रिजल्ट जारी किया गया है। सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 एवं 2025 के उम्मीदवारों की सुविधा के लिए MPPSC अधिकृत वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है, जहां से वह अपना रिजल्ट देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MPPSC Assistant Professor Exam 2024 & 25 Direct link Download
MPPSC Instructions for Shortlisted Candidate
एमपीपीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 एवं 2025 की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज दिनांक 22 सितंबर 2025 तक आयोग कार्यालय में प्रेषित करना अनिवार्य है यदि अभिलेख आयोग कार्यालय में दिनांक 22 सितंबर 2025 तक प्राप्त नहीं होते हैं तो विलंब शुल्क ₹3000 के साथ दिनांक 23 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक जमा कराए जा सकते हैं एवं साक्षात्कार हेतु आमंत्रण पत्र जारी होने के 1 दिन पूर्व ₹25000 लेट फीस के अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 एवं 2025 केसभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई के साथ सलाह दी जाती है कि कृपया लेट फीस की तारीख का इंतजार ना करें और अपने अभिलेख आयोग कार्यालय में निर्धारित दिनांक से पहले जमा करें। न्यूज़ सोर्स- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग।