MPESB Group-1 Sub Group-3 Result: मध्य प्रदेश संयुक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ESB MP GOV IN की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है ताकि वह किसी भी अप्रिय स्थिति से सुरक्षित रहें।

HOW TO GET FINAL RESULT FROM MPESB WEBSTE

1.सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की कीऑफिशल वेबसाइट peb.mp.gov.in ओपन करें।
2.होम पेज पर नवीन सूचनाओं के लिए एक पॉप अप ओपन होगा।
3.पॉप अप में ' Result - Group-1 Sub Group-3 Combined Recruitment Test - 2024' लिंक पर क्लिक करें। यदि पॉप अप ओपन नहीं होता तो सबसे ऊपर ग्रे स्ट्रिप में RESULT/ परिणाम ऑप्शन पर क्लिक करें।
4.क्लिक करते ही आप रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे
5.यहां ENTRANCE TEST के नीचे RECRUITMENT TEST की टेबल में  Result - Group-1 Sub Group-3 Combined Recruitment Test - 2024 लिंक पर क्लिक करें।
आप डायरेक्ट रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।
6.यहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनांक के अलावा First 2 Letters of Mother Name+ Last 4 digit of Your Aadhar No. दर्ज करके आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।

MP ESB Group-1 Sub Group-3 Combined Recruitment Test - 2024 Result Direct Link Download

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल Group-1 Sub Group-3 रिजल्ट 2024 के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करके मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट के Group-1 (Sub Group -3) Combined Recruitment Test - 2024 RESULT वाले पेज पर ले जाएगा। यहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनांक के अलावा First 2 Letters of Mother Name+ Last 4 digit of Your Aadhar No. दर्ज करके आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। न्यूज सोर्स- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल 

परीक्षा से संबंधित विवाद 

  • परीक्षा के समय केंद्रों पर तकनीकी खराबी की सूचना मिली है। उम्मीदवारों ने कहा कि रिपोर्टिंग समय के बाद भी परीक्षा शुरू नहीं हुई, इंतजार करना पड़ा। 
  • मूलतः परीक्षा 15 मई को होनी थी लेकिन तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई। नई तिथि बाद में घोषित की गई।
  • कुछ केंद्रों पर उम्मीदवारों ने कहा कि लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, व्यवस्था सुचारू नहीं थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!