मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025(MP police constable Recruitment Test 2025) की परीक्षा के लिए जारी रूल बुक के अनुसार परीक्षा योजना एवं एमपी पुलिस आरक्षक परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी किया गया है। MPESB द्वारा जारी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए परीक्षा योजना एवं डीटेल्ड सिलेबस के लिए पूरी न्यूज़ को अंत तक पढ़े।
MP police constable exam pattern
यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी
1.प्रथम चरण- लिखित परीक्षा का होगा (हिंदी भाषा में बहुविकल्पीय प्रश्न,MCQ पूछे जाएंगे)
2. द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण का होगा(निर्धारित शारीरिक मापदंड के अनुसार)
MP police constable exam syllabus
•प्रथम प्रश्न पत्र -100 अंक
1.सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान: 40 अंक।
2.बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि: 30 अंक।
3.विज्ञान एवं सरल अंकगणित: 30 अंक।
कुल अंक-100
सभी प्रश्न म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की आठवीं कक्षा के स्तर के होंगे।
MP police constable exam physical efficiency
- द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण का होगा(निर्धारित शारीरिक मापदंड के अनुसार)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए अधिकतम -100 अंक निर्धारित है।
- पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 800 मीटर दौड़ निर्धारित है।
इंर्पोटेंट लिंक और मैसेज
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 से संबंधित पूरी जानकारी एवं rule book download link और पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन इस परीक्षा से संबंधित सभी शेष प्रश्नों के उत्तर के लिए पर्याप्त थे। इसके अलावा भी यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृपया अपना प्रश्न हमें टेलीग्राम, ईमेल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजिए। इस परीक्षा से संबंधित आपके हर प्रश्न का उत्तर दिया जाएगा।