केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी मीडिया मैनेजर्स ने दावा किया है कि श्री सिंधिया शिवपुरी और अशोकनगर के लोगों के लिए कई बड़ी सौगात लेकर आए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्री सिंधिया ने टाटा और अंबानी सहित कई विदेशी कंपनियों के मालिकों को दिल्ली बुलाया था। शिवपुरी और अशोकनगर की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। माना जा सकता है कि श्री सिंधिया शिवपुरी और अशोकनगर के लिए बड़े उद्योग लेकर आने वाले हैं।
सिंधिया ने ग्वालियर में बताया हमें शिवपुरी और अशोकनगर के लिए कई सौगात लाया हूं
केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दुबई से लौटने और उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के तुरंत बाद पांच दिन के चंबल प्रवास पर पहुंचे हैं। श्री सिंधिया के स्टाफ का कहना है कि उन्होंने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी तीन दिनों में गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी और अशोकनगर जिले को वे कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने ग्वालियर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और उन्हें नमन कर अपने स्थानीय कार्यक्रमों की शुरुआत की।
अगले तीन दिन शिवपुरी और अशोकनगर के लोगों के लिए त्यौहार जैसे होंगे
सिंधिया ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद उनका ग्वालियर का प्रवास शुरू हो चुका है। अगले 3 दिन वे गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी और अशोकनगर जिले की जनता को कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर सहित पूरा प्रांत निरंतर प्रगति और विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र में निरंतर जनकल्याण और योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का ही है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह समाचार श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी पर आधारित।
इस विषय पर आपकी क्या विचार हैं कृपया अपनी प्रतिक्रिया सहित इस समाचार को सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए, ताकि आपके फ्रेंड्स और फॉलोअर्स भी अपडेट रहे।