मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद ने आज "नए वाहनों पर "सर्टिफ़िकेट ऑफ़ डिपॉजिट" से मोटरयान कर में 50 प्रतिशत की छूट दिये जाने का निर्णय लिया है। लेकिन रोड टैक्स में यह झूठ सभी को नहीं मिलेगी। कुछ खास प्रकार के वाहन मालिकों को ही मिलेगी। यह लाभ किनको मिलेगा, इस आर्टिकल में सरल हिंदी में समझाया गया है। उल्लेखनीय है कि, ग्वालियर व्यापार मेला और उज्जैन व्यापार मेला में भी रोड टैक्स में 50% की छूट दी जाती है। नए निर्णय के अनुसार, बिल्कुल उतनी ही छूट, मध्य प्रदेश में सभी के लिए लागू हो जाएगी।
मध्य प्रदेश कैबिनेट मीटिंग के फैसले की सरल हिंदी में व्याख्या
मध्य प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि BS-1 और BS-2 वाले वाहन अर्थात ऐसे पुराने वाहन जिनके कारण बहुत अधिक प्रदूषण फैलता है, को स्क्रेपिंग सेंटर में स्क्रैप करवाया जाएगा तो उसके बदले में मोटर वाहन के मालिक को Certificate of Deposit (CoD) मिलेगा। इसके बाद जब मोटर वाहन का मालिक नया वाहन खरीदेगा तो Certificate of Deposit (CoD) के आधार पर उसे नए वाहन के रोड टैक्स में 50% की छूट मिलेगी। लेकिन इसके लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी लागू कर दी है।
50% रोड टैक्स छूट के लिए निर्धारित शर्तें
- जिस कैटिगरी का मोटर वाहन स्क्रैप करवाया गया है, उसी केटेगरी का नया वाहन खरीदना होगा।
- Certificate of Deposit (CoD) केवल मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड वाहनों को ही दिया जाएगा।
- किसी दूसरे राज्य से जारी किया गया Certificate of Deposit (CoD) मध्यप्रदेश में टैक्स छूट के लिए मान्य नहीं होगा।
- यदि लाइफ टाइम टैक्स जमा करते हैं तो 50% की छूट मिलेगी।
- यदि किस्तों में टैक्स भरेंगे तो अगले 8 साल तक प्रत्येक किस्त पर 50% की छूट मिलेगी।
- Certificate of Deposit (CoD) को खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है।
- Certificate of Deposit (CoD) को किसी और के नाम ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
- Certificate of Deposit (CoD) की वैलिडिटी 3 साल रहेगी।
- मोटर वाहन स्क्रैप करवाने के बाद 3 साल के भीतर नया वाहन खरीदना होगा।
BS-1 और BS-2 का मतलब क्या होता है?
- BS का फुल फॉर्म है Bharat Stage, यह प्रदूषण नापने का मानक है।
- BS-1 सबसे पुराना है और आज की तारीख में BS-6 लागू है।
- BS-1 का मतलब है सन 2000 से पहले बने हुए मोटर वाहन।
- BS-2 का मतलब है मध्य प्रदेश में 2002 से 2007 तक बनी हुई गाड़ियां। और यदि किसी ने दिल्ली मुंबई जैसे महानगर की गाड़ी को मध्य प्रदेश में ट्रांसफर करवाया है तो 2002 से 2005 तक बनी हुई गाड़ियां।
आपको मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला कैसा लगा, कृपया अपनी प्रतिक्रिया इस समाचार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए, ताकि आपके मित्र और फॉलोअर्स को सरकार के इस फैसले के बारे में सही जानकारी हो सके।