Madhya Pradesh: बालाघाट में महिला विधायक और महिला डीएफओ के बीच विवाद, जांच कमेटी गठित

मध्य प्रदेश के बालाघाट में कांग्रेस पार्टी की महिला विधायक अनुभा मुंजारे और महिला डीएफओ नेहा श्रीवास्तव IFS 2016 के बीच में विवाद हो गया है। नेहा श्रीवास्तव ने अनुभा मुंजारे की शिकायत की है। कहा है कि, विधायक ने उनसे 2 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी मांगी। मना करने पर धमकी दी की नौकरी नहीं करने दूंगी। विधायक का कहना है कि मैंने नेहा के पति की शिकायत की है। इसलिए वह मेरी शिकायत करके मेरे ऊपर दबाव बना रही है। शासन ने जांच के लिए दो सीनियर महिला आईएफएस अफसरों की कमेटी बनाई। एपीसीसीएफ कमलिका मोहंता और सीएफ अंजना सुचिता तिर्की को 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। 

विधायक ने मुझे गेस्ट हाउस बुलाकर गाली दी: डीएफओ नेहा श्रीवास्तव IFS

डीएफओ नेहा श्रीवास्तव IFS ने 18 अगस्त को इस मामले में वन बल प्रमुख पीसीसीएफ विजय कुमार अंबाड़े को पत्र लिखा। पत्र की प्रतियां एसीएस वन विभाग अशोक वर्णबाल, सीसीएफ, कलेक्टर और एसपी बालाघाट को भी भेजी गईं। पत्र में नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि 16 अगस्त को छुट्टी के दिन विधायक ने बालाघाट फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में उनसे  2-3 पेटी की मांग की। यहां दो-तीन पेटी का तात्पर्य 2-3 लाख रुपए से है। नेहा श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कहा कि इनकार करने पर गाली-गलौज और धमकी दी। उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा और वन विभाग के कामकाज में हो रही दखलंदाजी रोकने की मांग की।

मैंने नेहा के पति की पोल खोल दी तो वह मेरी शिकायत कर रही है: विधायक

विधायक अनुभा मुंजारे ने आरोपों को साजिश बताया। उन्होंने कहा कि नेहा श्रीवास्तव भाजपा की मोहरा बनकर झूठ बोल रही हैं। मुंजारे ने नेहा श्रीवास्तव के पति बालाघाट दक्षिण के डीएफओ अधर गुप्ता पर भी ड्यूटी में नशे और मादा बाघ की मौत छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, अधर को हटाने की मांग करने के बाद यह साजिश रची गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!