Business ideas - एक कार और 10+1 टीम से डेढ़ लाख महीने नेट प्रॉफिट, टीम साइज के साथ प्रॉफिट भी बढ़ेगा

Bhopal Samachar

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

आज हम आपको सर्विस सेक्टर का एक ऐसा बिजनेस बताने जा रहे हैं जिसमें गजब का पोटेंशियल है। भारत के हर शहर में यह सर्विस चल रही है लेकिन ऑर्गेनाइज्ड नहीं है। इसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है और काम करने वाले लोगों को रोजगार नहीं मिलता। 10+1 की टीम पर 2 लाख महीने का नेट प्रॉफिट तो आसानी से बन जाएगा। 

Best business opportunity ideas for beginners 

पहले लोग संयुक्त परिवार में रहते थे। पास पड़ोस के लोग भी सपोर्ट कर दिया करते थे परंतु अब सिंगल फैमिली वाला आधुनिक युग चल रहा है। बच्चे बाहर किसी दूसरे शहर में नौकरी करते हैं। वह लंबे समय के लिए घर नहीं आ सकते और परिवार में ऐसा कोई सदस्य नहीं है, जो लंबे समय के लिए उनके पास जा सके। लोगों को Newborn and post-pregnancy services की बहुत जरूरत है।

कई लोग अस्पतालों में काम करने वाली स्टाफ नर्स से हेल्प मांगते हैं। इसी प्रकार मित्र और परिचितों से हेल्प मांगी जाती है। रिफरेंस के जरिए जो मिल जाए, वही ठीक है। Newborn and post-pregnancy service के लिए घर आने वाली नर्स मनमानी फीस लेती है और कई बार अच्छा काम भी नहीं करती है। लेकिन "यह नहीं तो कौन?" वाला प्रेशर हमेशा बना रहता है इसलिए लोग उससे कुछ नहीं कहते। किसी को अच्छी नर्स मिल जाए तो वह अपने आप को भाग्यशाली समझता है। 

Newborn and post-pregnancy services (जिसे Mother & Newborn Care Services भी कहा जाता है) इन सारी समस्याओं का सॉल्यूशन है। आप लोगों के लिए वह काम कर सकते हैं, जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है। लोगों की चिंता खत्म हो जाएगी और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। 

बिजनेस प्लान और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट

सबसे पहले आपको अपना बिजनेस प्लान और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना है। बिजनेस प्लान में आपको नोट डाउन करना है कि आप अपने क्षेत्र में Newborn and post-pregnancy service के तहत किस प्रकार की सेवाएं देंगे। उदाहरण के लिए:-

1. Post-pregnancy or Mother Care services

  • डिलीवरी के बाद माँ को जिन सेवाओं की ज़रूरत होती है:

Body Care - शारीरिक देखभाल

  • Stitches / C-section घाव की सफाई और देखभाल
  • दर्द, रक्तस्राव (bleeding), इंफेक्शन की जांच
  • ब्लड प्रेशर, शुगर, थायरॉयड की निगरानी (अगर ज़रूरी हो)
  • Postnatal yoga / light exercise guidance

Breastfeeding Support - स्तनपान सपोर्ट

  • सही पोज़िशन सिखाना
  • दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए गाइडेंस
  • निप्पल क्रैक या mastitis की देखभाल

Nutrition and diet - पोषण और डाइट

  • हेल्दी डाइट चार्ट
  • आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन की पूर्ति

Mental health care - मानसिक स्वास्थ्य

  • Postpartum depression counselling
  • तनाव और नींद की समस्या का समाधान

Family Planning Guidance - फैमिली प्लानिंग गाइडेंस

  • गर्भनिरोधक विकल्प
  • अगली pregnancy में गैप रखने की जानकारी

2. Newborn care services

  • नवजात शिशु को जन्म के बाद जिन सेवाओं की ज़रूरत होती है:

Basic health checkup - बेसिक हेल्थ चेकअप

  • वजन, लंबाई, सिर का घेराव (Head circumference)
  • सांस लेने, रोने और हृदयगति की जाँच
  • Skin / jaundice (पीलिया) की जांच

Vaccination

  • जन्म से लेकर 6 सप्ताह तक के टीके (BCG, OPV, Hep-B आदि)

Feeding support

  • exclusively breastfeeding की सलाह
  • सही feeding pattern

Hygiene & Skin care

  • बच्चे की नाभि की देखभाल (umbilical cord care)
  • स्नान व मालिश की सही विधि

Growth Monitoring

  • नियमित वजन मापना
  • Developmental milestones (जैसे गर्दन पकड़ना, आंखों से ट्रैक करना) पर नज़र रखना

Emergency Care Awareness

  • बुखार, उल्टी, दौरे या सांस की दिक्कत होने पर तुरंत अस्पताल ले जाने की जानकारी 

इसके अलावा कुछ स्पेशल सर्विसेज होती है। जिनके लिए एक्स्ट्रा चार्ज लगता है। 

Home-based or Hospital-based extra services

  • आजकल कई जगह Newborn & Post-pregnancy care packages मिलते हैं, जिनमें शामिल हो सकता है:
  • Trained nurse या caretaker द्वारा घर पर विज़िट
  • Lactation consultant की मदद
  • Physiotherapy / Yoga sessions for mothers
  • Baby massage & mother massage services
  • Dietician / Nutritionist consultation 

आप चाहे तो नवजात शिशु का हेल्थ चेकअप, उसका वजन नापना। लंबाई, सिर का घेराव (Head circumference), सांस लेने, रोने और हृदयगति की जाँच, Skin / jaundice (पीलिया) की जांच एवं वैक्सीनेशन का काम भी कर सकते हैं। इसके कारण आपकी एक्स्ट्रा कमाई हो जाएगी। जब काम बड़ा हो जाए तो हेल्थ केयर प्रोडक्ट की बिक्री भी कर सकते हैं। 

पिक एंड ड्रॉप व्हीकल जरूरी है 

एक बात याद रखिए आपका टीम साइज 10+1 हो या 20+2 या फिर इससे अधिक, आप किसी छोटे शहर में बिजनेस शुरू कर रहे हैं या फिर किसी बड़े शहर में लेकिन स्टाफ के लिए पिक एंड ड्रॉप व्हीकल होना जरूरी है। आपकी टीम सबसे पहले आपके ऑफिस लोकेशन (चाहे वह आपका घर ही क्यों ना हो) पर आएगी। यहां पर उनकी अटेंडेंस लगाई जाएगी, यूनिफॉर्म चेक की जाएगी। उसके बाद आपका व्हीकल (जिस पर आपकी ब्रांडिंग होगी) उनको ड्राप करने और बाद में पिक करने के लिए लेने आएगा। ऐसा करने से शहर में आपका प्रचार प्रसार तो होगा ही, यह भी पता चलेगा कि आप एक स्टैंडर्ड मेंटेन करते हैं। 

टीम का सिलेक्शन कैसे करेंगे

आपकी टीम में आपको छोड़कर बाकी सब नर्सिंग कोर्स कंप्लीट करने वाली महिलाएं होंगी। क्योंकि यह सर्विस नवजात शिशु और उसकी माता को दी जाती है इसलिए इस सर्विस में पुरुषों को शामिल नहीं किया जा सकता। हां मेडिकल चेकअप और वैक्सीनेशन के काम में पुरुषों को शामिल किया जा सकता है। 

ग्राहक कहां से मिलेंगे

वैसे तो सोशल मीडिया पर आपका प्रचार प्रसार ही काफी है लेकिन फिर भी बिजनेस को बिजनेस के तरीके से करना चाहिए। आपके क्षेत्र में जितने भी नर्सिंग होम हैं, वहां संपर्क कीजिए, उनके साथ डील फाइनल कीजिए। यदि नर्सिंग होम में आपका एक छोटा सा स्टीकर भी लगा है, तो आपको काफी अच्छे क्लाइंट्स मिल जाएंगे।

best new unique business ideas in hindi for students 

इस बिजनेस को केवल वही व्यक्ति कर सकता है जो टीम मैनेजमेंट जानता है। यह बिजनेस सिर्फ पैरामेडिकल स्टाफ के लिए नहीं है बल्कि मैनेजमेंट का सब्जेक्ट है। फिर इसमें टेक्नोलॉजी भी है। इसलिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करने वाले और कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक शानदार स्टार्टअप आईडिया है। एक बार अपने शहर के सबसे बड़े नर्सिंग होम में जाकर देखिए, आपको मोटिवेशन मिल जाएगा।

Business ideas for women in india 

भारत की महिलाओं को इस बिजनेस के बारे में क्या बताएं। आपको तो सब पता है। आपको सारी परेशानियां भी पता है और अब आपको उन परेशानियों का निदान भी पता चल गया है। हमने कुछ भी नहीं किया है बस जो कुछ होता है उसे ऑर्गेनाइज्ड कर दिया है। इसी आधार पर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाइए और शुरू हो जाइए। 

Business ideas for retired employees in india 

बिजनेस भले ही कितने भी कम पैसे में शुरू हो सकता हो लेकिन यदि उसमें ठीक प्रकार से इन्वेस्टमेंट किया जाए तो रिटर्न कहीं होना पड़ जाता है। इस बिजनेस में भी ऐसा ही है। यदि आपके पास एक बड़ा ऑफिस होगा। लोकेशन ठीक-ठाक होगी तो आपको अपनी प्रतिष्ठा दिखाने और लोगों का विश्वास जीतने के लिए, कोई अतिरिक्त परिश्रम नहीं करना पड़ेगा। इस बिजनेस में आप दोनों लाइफ पार्टनर एक साथ काम कर सकते हैं। पैसा तो मिलेगा ही, मन की शांति और पुण्य भी मिलेगा। 

Profitable business ideas in india 

सर्विस सेक्टर हमेशा प्रॉफिटेबल होता है। इस बिजनेस में 10+1 टीम साइज के लिए खर्चा, कमाई और प्रॉफिट कैलकुलेट कर लेते हैं। Mother & Newborn Care Service के लिए भारत में इंडस्ट्रीज स्टैंडर्ड सर्विस चार्ज ₹20000 महीने हैं। बड़े शहरों में इससे ज्यादा और छोटे शहरों में से थोड़ा कम हो सकता है। अपन 20000 को आधार मानकर चलते हैं:- 
  • एक स्टाफ नर्स का मानदेय - ₹20,000 महीना 
  • 10 स्टाफ नर्स का मानदेय- ₹200,000 महीना 
  • लोकल ट्रांसपोर्टेशन एवं अन्य खर्चे- ₹20,000 महीना 
  • टोटल खर्चा- ₹220,000 महीना
  • 20 न्यूबॉर्न एंड पोस्ट प्रेगनेंसी सर्विस- ₹400,000 
  • नेट प्रॉफिट- ₹180,000 महीना 
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!