INDORE NEWS: हनीमून पर इंडोनेशिया गए कारोबारी की मौत, होटल रूम में डेड बॉडी मिली

मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून पर बाली, इंडोनेशिया गए, करोड़पति कारोबारी उज्जवल बड़जात्या की असामान्य मृत्यु हो गई। होटल रूम में उनकी डेड बॉडी मिली है। उनकी पत्नी ने बताया कि रात में दोनों एक ही बिस्तर पर साथ में सोए थे। सुबह उनकी बॉडी में कोई हलचल नहीं हो रही थी। 

इंदौर की कारोबारी उज्जवल बड़जात्या की आखिरी रात की कहानी

उज्जवल बड़जात्या, इंदौर के करोड़पति कारोबारी "बड़जात्या परिवार" के सदस्य थे। बताया गया है कि बड़जात्या परिवार का इंदौर एवं आसपास के क्षेत्र में प्राइवेट फाइनेंस का बड़ा कारोबार था। इसके अलावा महू में उन्होंने एक टाउनशिप भी बनाई है। परिवार के लोग इस मामले में विस्तार पूर्वक जानकारी नहीं दे रहे हैं और ना ही मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे हैं। सिर्फ इतना बताया है कि उज्जवल की शादी 9 महीने पहले हुई थी लेकिन वह शादी के तत्काल बाद हनीमून ट्रिप पर नहीं गए थे। यह उज्जवल की पहले ट्रिप थी जिसमें उसकी पत्नी नेहल उसके साथ थी।

25 अगस्त को इंदौर से रवाना हुए थे और 6 सितंबर को वापस आने वाले थे। इंडोनेशिया में बाली द्वीप के जिली आयरलैंड में रुके हुए थे।
नेहल ने बताया कि 1 सितंबर को डिनर के बाद दोनों साथ में सोए थे। इसके बाद उज्जवल के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। नेहल का कहना है कि उसने सोचा उज्जवल गहरी नींद में है। लेकिन सुबह जब उठाने की कोशिश की तो, बॉडी में किसी भी प्रकार की हलचल नहीं हुई। नेहल के अनुसार उसने तत्काल होटल स्टाफ को बुलाया लेकिन वहां पर कोई अस्पताल नहीं था। इसलिए नजदीक के प्राइवेट डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने उज्जवल को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उज्जवल की डेड बॉडी का इंडोनेशिया में पोस्टमार्टम करवाया या नहीं। 

कितनी अजीब बात है, कुछ दिनों पहले हनीमून पर मेघालय गए कारोबारी राजा मृत्यु की घटना के बाद, उज्जवल जैसे मामलों में भी मीडिया और पब्लिक का नजरिया बदल गया है। एक घटना पूरे समाज को प्रभावित करती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!