मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में तहसीलदार द्वारा एक ग्रामीण व्यक्ति के साथ अभद्रता किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रीवा कमिश्नर द्वारा तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है।
पब्लिक से अभद्रता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जनता के साथ संवेदना, सहानुभूति और मददगार के रूप में व्यवहार करना लोक सेवक का प्रथम कर्तव्य है। लोक सेवकों द्वारा आमजनों से अभद्रता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आमजन से अभद्र व्यवहार और बेहद अशिष्ट शब्दावली का प्रयोग करने पर मऊगंज जिले के प्रभारी तहसीलदार श्री वीरेन्द्र कुमार पटेल को निलंबित किया गया है।
मऊगंज के कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई को कंफर्म करते हुए बताया कि, रीवा के कमिश्नर बीएस जामोद ने प्रभारी तहसीलदार मऊगंज वीरेन्द्र कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया में श्री पटेल द्वारा ग्राम गनिगवां वृत्त देवतालाब के एक व्यक्ति से अशिष्ट भाषा/गाली का प्रयोग किया जा रहा है एवं संबंधित का कॉलर पकड़ कर उसके साथ अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। श्री पटेल को पदीय गरिमा के प्रतिकूल आमजन के साथ अशिष्ट, अमर्यादित तथा अशोभनीय आचरण करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।