JABALPUR NEWS: 10 लाख फिरौती मांगी, 100 ग्राम गोल्ड में छोड़ गए, सर्राफा व्यापारी के बेटे का अपहरण

Bhopal Samachar
जमाना बदल गया है, आम आदमी भी अब दमदार हो गया है और अपराधियों की हालत खराब चल रही है। जबलपुर में एक सर्राफा व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया। किडनैपर्स ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी लेकिन व्यापारी ने कच्ची गोटियां नहीं खेली थी। व्यापारी आखरी तक अड़ा रहा लेकिन उसने 10 लाख फिरौती नहीं दी। अपहरणकर्ता दुकान में से 100 ग्राम गोल्ड उठा ले गए और उसके बदले में बेटे को छोड़ गए। 

जबलपुर में राजाराम सोनी ज्वेलर्स की बेटे के किडनैपिंग की कहानी

सराफा व्यापारी राजाराम सोनी की सुनरहाई में सोने-चांदी की दुकान है। दुकान पर उनका बेटा अंकित सोनी भी साथ में बैठता है। गुरुवार शाम 5 बजे एक युवक दुकान पर पहुंचा। उसने अपना नाम राजू बताया। उसने कहा कि हमें कुछ जेवरात गलाने हैं। बरेला के पास घर है, चलकर देख लो। इस पर अंकित ने साथ में जाने से मना कर दिया। युवक ने अंकित से कहा कि 6 महीने पहले भोलू सोनी जो तुम्हारे दोस्त हैं। उनके जरिए मुलाकात हुई थी। तब आपने कुछ सोने-चांदी का सामान गलाकर उन्हें दिया था। अंकित बदमाश की बातों में आ गया। वह उसे अपने साथ ले गया। रास्ते में दो और बदमाश लड़के उनके साथ हो लिए। करीब पौन घंटे बाद वह सभी बरेला नहर के पास पहुंचे। बदमाशों ने अंकित की बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया। दो और लड़के वहां पहुंचे। पांचों ने मिलकर अंकित के हाथ-पैर बांधे और जमकर पीटा।

बेटा बोला- फिरौती दे दो, नहीं तो मार डालेंगे

बदमाशों ने अंकित के मोबाइल से उसके पिता राजाराम सोनी को फोन लगाया। वीडियो कॉल पर बदमाशों ने कहा कि बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो 10 लाख रुपए और 100 ग्राम सोने के जेवर लेकर बरेला नहर आ जाओ। सराफा व्यापारी ने कहा कि जेवरात और पैसे दुकान में ही रखे हैं। चाबी अंकित के पास है। बदमाश बार-बार अंकित के पिता को कॉल कर रहे थे। अंकित ने पिता से कहा कि ये लोग जो भी मांग रहे हैं, दे दो नहीं तो ये जान से खत्म कर देंगे। 

अपहरणकर्ताओं ने दुकान में आकर सर्चिंग की

जब बदमाशों को पता चला कि दुकान की चाबी अंकित के पास है तो दो बदमाश चाबी लेकर सुनरहाई पहुंचे। यहां अंकित के पिता राजाराम सोनी खड़े हुए थे। बदमाश राजराम सोनी के साथ दुकान के अंदर घुस गए, जहां कट्टा अड़ाकर दुकान की सर्चिंग की। करीब 100 ग्राम जेवरात और चाबी अपने साथ ले गए। व्यापारी को धमकाया कि पुलिस को सूचना दी तो बेटा जिंदा नहीं बचेगा।

100 ग्राम सोने में छोड़कर चले गए

सुनरहाई की दुकान से जेवरात लेने के बाद दोनों बदमाश फिर बरेला नहर के पास पहुंचे। यहां सभी ने शराब पी और अंकित के साथ मारपीट की। रात करीब 10 बजे उसे हाईवे पर पटक दिया। कहा कि घर पहुंचने से पहले पुलिस या फिर परिवार वालों से कुछ भी बात की तो जिंदा नहीं रहोगे। जाते-जाते बदमाशों ने अंकित के पास रखी दुकान की चाबी और करीब साढ़े छह हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

मारपीट और डर की वजह से वह कुछ नहीं बोल रहा था

अधमरी हालत में अंकित किसी तरह गोराबाजार थाने पहुंचा। यहां पुलिस को घटना की जानकारी दी। बाद में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मारपीट और डर की वजह से वह कुछ नहीं बोल रहा था। शुक्रवार को जब अंकित की हालत में सुधार आया तब उसके बयान दर्ज किए गए।

समाचार की पुष्टि: मामला दर्ज

कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी का कहना है कि, अंकित सोनी के बयान दर्ज किए गए हैं। उसने बताया है कि कुछ लोग धोखे से उसको अपने साथ ले गए थे। जहां ना सिर्फ नग्न करते हुए उसके साथ मारपीट की गई, बल्कि पिता को वीडियो काल कर पिस्टल से धमकाते हुए कहा गया कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो बेटे को जान से खत्म कर देगें। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!