Barkatullah University Bhopal द्वारा अधिसूचना जारी कर कई विभिन्न एग्जाम फॉर्म की डेट्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। B.A., B.Com., B.Sc, B.Sc.(Home Science),B.A. Management, BBA, BCA, BPes सहित कुल 8 परीक्षाओं के एग्जाम फॉर्म डेट से संबंधित नोटिस जारी करके परीक्षाओं के आवेदन फार्म की जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) के फॉर्म भरने की डेट को 18 सितंबर 2025 से बढ़कर 25 सितंबर 2025 कर दिया गया है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के द्वारा जारी नोटिस राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP) वार्षिक परीक्षा पद्धति प्रथम वर्ष, पूरक परीक्षा सत्र 2024-25 की पूरक परीक्षा के लिए नियमित एवं स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई है। इन सभी की डिटेल जानकारी नीचे इसी न्यूज़ में उपलब्ध कराई जा रही है,जहां आप इन सभी अधिसूचनाओं को विस्तार से पढ़ सकते हैं।
BU Supplementary Exam Form Notice 2024-25
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा पत्र क्रमांक 292 दिनांक 20 सितंबर 2025 के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रथम वर्ष पूरक परीक्षा सत्र 2024-25 के पात्र छात्र/छात्राओं हेतु परीक्षा आवेदन पत्र एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की डेट को 18 सितंबर 2025 से बढ़ाकर अब 25 सितंबर 2025 कर दिया गया है (सामान्य शुल्क के साथ)। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड संशोधित अधिसूचना वाला नोटिस डिस्प्ले हो जाएगा जिसे आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
BU Supplementary Exam Form Fees Details & Important Dates
विलंब शुल्क ₹300 के साथ दिनांक 26 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
विशेष विलंब शुल्क ₹1000 के साथ 30 सितंबर 2025 से परीक्षा प्रारंभ होने के 03 दिवस पूर्व तक आवेदन किया जा सकता है।
विशेष विलंब शुल्क ₹4000 के साथ छात्रों को अंतिम अवसर हेतु परीक्षा प्रारंभ होने की डेट के 02 दिन पूर्व से परीक्षा प्रारंभ होने तक आवेदन किया जा सकता है।
विद्यार्थियों को निर्देशों की महाविद्यालय परीक्षार्थियों की प्राचार्य की पूर्व की समस्त अंक सूची की छाया प्रति परीक्षा आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है एक विषय हेतु परीक्षा शुल्क -₹760
दो विषयों के लिए परीक्षा शुल्क -₹925
दो से अधिक विषयों के लिए परीक्षा शुल्क -₹1330
पोर्टल चार्ज- ₹26 निश्चित है।
विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के कामना के साथ सलाह सलाह दी जाती है कि विलंब शुल्क से बचने के लिए कृपया समय से पूर्व ही परीक्षा आवेदन फार्म भरे।
रिपोर्ट:शैली शर्मा,न्यूज़ सोर्स- बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल।