बिना अनुमति के निकल गए एक सामाजिक जुलूस ने आज आधे शहर का ट्रैफिक जाम कर दिया। पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर वीआईपी रोड तक करीब 2 किमी लंबा जाम लग गया। यहां गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। हालात ऐसे रहे कि रविंद्र भवन से गवर्नर हाउस जाने वाली सड़क भी पूरी तरह जाम रही। इससे सटी प्रोफेसर कॉलोनी और आसपास की सड़कों पर भी वाहनों का भारी दबाव बना रहा।
पॉलिटेक्निक चौराहे से वीआईपी रोड तक करीब 2 किमी लंबा जाम
हाल ही में भोपाल के पुलिस कमिश्नर ने बिना अनुमति के जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया था परंतु इस प्रकार के प्रतिबंधों का पालन पुलिस अपनी सुविधा के अनुसार करती है। लोगों ने बताया कि एक सामाजिक जुलूस निकाला था उसके बाद में पूरा ट्रैफिक डिस्टर्ब हो गया। ट्रैफिक को सिस्टम में लाने के लिए और कंट्रोल करने के लिए आज भोपाल की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस नहीं थी। इसलिए जुलूस निकल जाने के बाद भी ट्रैफिक नॉर्मल नहीं हुआ।
प्रोफेसर कॉलोनी से लेकर पीर गेट तक पब्लिक परेशान हुई
पॉलिटेक्निक चौराहे पर स्थानीय पुलिस मौजूद रही, लेकिन जाम को नियंत्रित करने में नाकाम दिखी। वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके से नदारद रहे, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। जाम का असर केवल पॉलिटेक्निक और वीआईपी रोड तक ही सीमित नहीं रहा। प्रोफेसर कॉलोनी के भीतर की सड़कें, श्यामला हिल्स रोड, आर्च ब्रिज सहित मोती मस्जिद, इकबाल मैदान, हमीदिया अस्पताल और पीर गेट तक वाहनों की कतारें लगी हैं।