Hindi News: 12 लाख मजदूर, घरेलू नौकर और हेल्थ केयर वर्कर्स अमेरिका छोड़कर चले गए

Bhopal Samachar
0
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन पॉलिसी के कारण सिर्फ 7 महीने में 12 लाख मजदूर, वफादार घरेलू नौकर और मरीज को उनके घर पर सेवा देने वाले हेल्थ केयर वर्क्स अमेरिका छोड़कर चले गए हैं। इन सभी ने गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था परंतु अमेरिका के लोगों की सेवा कर रहे थे। अब खेतों में फसल काटने के लिए मजदूर नहीं है और अमेरिका के बीमार बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं। यह जानकारी अमेरिका में लोकप्रिय AP NEWS के प्रतिशत पत्रकार COREY WILLIAMS की रिपोर्ट से मिली। इस रिपोर्ट में और भी कई ऐसी जानकारी का पता चला है जो अमेरिका के नागरिकों के बीच एक नई चिंता का विषय बन गई है।

अब तो अमेरिका ही अपना घर लगने लगा था: निर्धन महिला मजदूर

पत्रकार श्री कोरी विलियम्स ने कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली में ग्राउंड जीरो पर जाकर खेतों में काम करने वाले मजदूरों से बातचीत की। उनमें से एक महिला मजदूर ने अपना पूरा नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर The Associated Press को बताया कि, वह गरीब है और इमिग्रेशन पॉलिसी के कारण भयभीत है। उनको नियमों के बारे में जानकारी नहीं है। बस मजदूरी करके अपना पेट पालना है। अब तो अमेरिका ही उनको अपना घर लगने लगा था लेकिन पिछले 7 महीना से एक डर बना रहता है। रास्ते में पता नहीं कब कोई सरकारी अधिकारी उनको रोक लगा और डॉक्यूमेंट मांगेगा। 

डोनाल्ड ट्रंप चुनावी वादा पूरा कर रहे हैं

Preliminary Census Bureau कि आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद Pew Research Center द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जनवरी से लेकर जुलाई तक के सात महीने में 12 लाख से ज्यादा Immigrant labor force (अप्रवासी श्रम बल) कम हो गया है। राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव के दौरान इस बात की घोषणा की थी। उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी श्रम बल को अपराधी बताते हुए ऐलान किया था कि, इस प्रकार के सभी लोगों को अमेरिका से बाहर निकाल दिया जाएगा। श्री ट्रंप ने यह घोषणा उसे समय की थी जब अमेरिका में इस प्रकार के डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग रह रहे थे। 

अमेरिका के विशिष्ट व्यक्तियों की चिंता 

अमेरिका के नागरिक दुनिया के सबसे अमीर नागरिक हैं। वह अपनी सुविधा के लिए सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। Pew senior researcher Stephanie Kramer उन्हें अपने बयान में बताया है कि खेती करने, मछली पकड़ने और वानिकी क्षेत्र में काम करने वाले 45% श्रमिक अप्रवासी हैं। सर्विस सेक्टर में 24% अप्रवासी नागरिक कम कर रहे हैं। अमेरिका के लोगों को पिछले कई दशकों से इन मजदूरों से काम लेने की आदत पड़ गई है। 

Pia Orrenius, a labor economist at the Federal Reserve Bank of Dallas का कहना है कि अमेरिका में रोजगार की वृद्धि में अप्रवासी नागरिक 50% से ज्यादा योगदान देते हैं। Ken Simonson, the association’s chief economist का कहना है कि, अमेरिका में कुल घरेलू सेवा सहायकों का 43% अप्रवासी नागरिक हैं। The Service Employees International Union (जो 20 लाख सेवा प्रदाता कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है) के अध्यक्ष Arnulfo De La Cruz ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, "क्या होगा जब लाखों अमेरिकियों को घरेलू देखभाल प्रदाता नहीं मिल पाएगा?" "क्या होगा जब अप्रवासी हमारी फ़सल काटने के लिए खेतों में नहीं होंगे? हमारे अस्पतालों और नर्सिंग होम में कर्मचारी कौन रखेगा?"
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!