Chhindwara में आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती घोटाला के खिलाफ प्रदर्शन

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बिजली कंपनी में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी को बिना किसी गलती के नौकरी से निकाला जा रहा है और उनके स्थान पर नहीं कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। पुराने कर्मचारियों से कहा जा रहा है कि यदि नौकरी पर बने रहना है तो रिश्वत देनी होगी। यह तमाम आरोप आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा लगाए गए और प्रदर्शन किया गया। पढ़िए, श्री हर्षित दुबे की रिपोर्ट:- 

Chhindwara News: ₹70000 में आउटसोर्स कर्मचारी की नियुक्ति?

राकेश साबले, जिला अध्यक्ष, आउटसोर्स कर्मचारी बिजली विभाग ने बताया कि, बिजली कंपनी में आउटसोर्स पर हो रही कर्मचारियों की भर्ती में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कर्मचारियों की नियुक्ति कराने लिए 70 हजार की बात की जा रही है। बिना कारण के लड़कों को नौकरी से निकाला जा रहा है और नए लड़कों से 50 से 80 हजार रुपए लेकर भर्ती किया जा रहा है। साथ ही डॉक्यूमेंट्स सत्यापन को लेकर लगभग 40 कर्मचारियों को कारण बताओ लेटर पर्सनली उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर वाट्सअप कॉलिंग कर पैसों की डिमांड की जा रही है।

दिनेश गुप्ता और नवनीत शुक्ला धमका रहे हैं

राकेश साबले का कहना है कि, पर्सनली आउटसोर्स कर्मचारियों को बुला कर उनसे पैसों की डिमांड की जा रही हैराकेश साबले नही देने पर नौकरी से निकालने का लेटर भी जारी किया जा रहा हैराकेश साबले इसमें क्यूस कंपनी बैंगलोर की है इसके एरिया मैनेजर दिनेश गुप्ता, एवं उनका पुराना सहयोगी नवनीत शुक्ला मिलकर कर्मचारियों को धमका रहे है।

इस मामले में आपके विचार और प्रतिक्रियाएं कृपया समाचार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!