Business ideas - एक आईपैड और बिजनेस कार्ड से लाखों का टर्नओवर, विदाउट इन्वेस्टमेंट

Bhopal Samachar

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

क्या सिर्फ एक आईपैड और बिजनेस कार्ड से कोई व्यक्ति लाखों का टर्नओवर वाला स्मॉल स्केल बिजनेस खड़ा कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है। बस सेल्फ मोटिवेशन, प्लानिंग और थोड़ी सी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत है। 25 लाख रुपए साल का टर्नओवर तो भारत के किसी भी छोटे शहर में बन जाएगा। चलिए इस हाई पोटेंशियल स्टार्टअप आइडिया के कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट्स डिस्कस करते हैं:- 

Best business opportunity ideas for beginners 

यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो आप आज से ही अपना काम शुरू कर सकते हैं और यदि कम्युनिकेशन स्किल अच्छी नहीं है तो सबसे पहले अपनी कम्युनिकेशन स्किल को करेक्ट करने के लिए काम करना पड़ेगा। इसके बाद शुरू कीजिए Digital Advertising Agency, जिसके लिए स्टार्टिंग में केवल एक आईपैड और बिजनेस कार्ड ही काफी है। बाकी सारा काम आप अपने घर के किसी एक छोटे से कमरे से कर सकते हैं।

Digital Advertising Agency क्या होती है

एडवरटाइजिंग एजेंसी, व्यापारियों से विज्ञापन लेकर ऐसे उचित स्थान पर प्रदर्शित करने का काम करती है जहां सबसे ज्यादा टारगेट ऑडियंस मिलती है। टीवी चैनल और न्यूज़ पेपर से लेकर सड़क किनारे होर्डिंग तक सभी जगह जो विज्ञापन दिखाई देते हैं, उन्हें एडवरटाइजिंग एजेंसी के माध्यम से प्रकाशित और प्रसारित किया जाता है। डिजिटल एडवरटाइजिंग एजेंसी, बिल्कुल ऐसा ही काम करती है लेकिन डिजिटल एडवरटाइजिंग एजेंसी के माध्यम से न्यूज़ पेपर, टीवी, रोडसाइड होर्डिंग इत्यादि ऑफलाइन एडवरटाइजिंग नहीं की जाती बल्कि इंटरनेट (विभिन्न प्रकार की वेबसाइट और सोशल मीडिया) पर विज्ञापनों को प्रकाशित और प्रसारित करने का काम करती है। 

Digital Advertising Agency में क्या करना होगा

कहने को इंटरनेट एक शब्द है परंतु इसके अंदर पूरी दुनिया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और इसके जैसे तमाम सोशल मीडिया। इनके अलावा यूट्यूब और न्यूज़ पोर्टल से लेकर हजारों की वेबसाइट जहां यूजर्स के लिए कंटेंट होते हैं। कोई भी बड़ा व्यापारी यह रिसर्च नहीं कर सकता कि उसके प्रोडक्ट का विज्ञापन फेसबुक पर चलाने से ज्यादा रिस्पांस मिलेगा या लोकल न्यूज़ पोर्टल पर। यह रिसर्च करने का काम डिजिटल एडवरटाइजिंग एजेंसी करती है और इसके बदले में उसे सर्विस चार्ज मिलता है। डिजिटल एडवरटाइजिंग एजेंसी के ऑपरेशंस सीखने के लिए आपको किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाने की जरूरत नहीं है। एडवर्टाइजमेंट की डिजाइनिंग से लेकर उसको इंटरनेट पर डिस्प्ले करने तक, पॉइंट 2 पॉइंट ट्यूटोरियल इंटरनेट पर मौजूद है। उदाहरण के लिए:-
Client Onboarding - क्लाइंट की ज़रूरतें, टारगेट ऑडियंस और बजट समझना।
Market Research & Strategy – इंडस्ट्री, प्रतिस्पर्धी और यूज़र बिहेवियर का एनालिसिस करके एड कैंपेन की रणनीति बनाना।
Creative Development - कंटेंट, ग्राफिक्स, वीडियो, कॉपीराइटिंग और एड डिज़ाइन तैयार करना।
Media Planning & Buying - सही प्लेटफ़ॉर्म चुनना (Google, Facebook, YouTube, Instagram, LinkedIn आदि) और विज्ञापन स्पेस खरीदना।
Campaign Setup - टारगेटिंग (डेमोग्राफिक्स, लोकेशन, इंटरेस्ट), बजट अलोकेशन और ऐड लॉन्च करना।
Campaign Management - रियल टाइम में मॉनिटरिंग, A/B टेस्टिंग और बजट ऑप्टिमाइज़ेशन।
Analytics & Reporting - क्लिक, इम्प्रेशन, कन्वर्ज़न और ROI की रिपोर्टिंग क्लाइंट को देना।
Client Communication - लगातार अपडेट देना और स्ट्रेटेजी में ज़रूरत के अनुसार बदलाव करना।
Billing & Finance - क्लाइंट से पेमेंट, मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और क्रिएटिव टीम को भुगतान मैनेज करना।
Retention & Growth - सफल कैंपेन से क्लाइंट रिलेशन मजबूत करना और नए प्रोजेक्ट्स हासिल करना।

Digital Advertising Agency शुरू करने के लिए क्या करना होगा 

  • अपना लैपटॉप उठाइए और अपने शहर की रिसर्च शुरू कीजिए। 
  • अपनी एजेंसी का नाम सोचिए और उसका लोकल बिजनेस रजिस्ट्रेशन कराइए। 
  • आकर्षक बिजनेस कार्ड प्रिंट करवाइए। 
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट की प्रोसेस डेली चलेगी। 
  • लोकल न्यूज़ पेपर, लोकल टीवी चैनल पर दिखाई देने वाले एडवरटाइजर्स की लिस्ट बनाइए। 
  • क्लाइंट लिस्ट तैयार होने के बाद उनसे बातचीत शुरू कीजिए। 
  • विज्ञापन डिजाइन करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स मौजूद है। 
  • शुरुआत छोटे बजट वाले विज्ञापनों से कीजिए। 
  • एक्सपीरियंस के साथ बड़े क्लाइंट और बड़े विज्ञापन पर काम कीजिए। 

best new unique business ideas in hindi for students 

डिजिटल एडवरटाइजिंग एजेंसी का काम कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के साथ कर सकते हैं। एक फूल टाइमर प्रोफेशनल की तुलना में आपकी इनकम थोड़ी कम होगी लेकिन आपकी जरूरत के हिसाब से काफी होगी। इस बिजनेस से पैसा नहीं मिलेगा बल्कि एक्सपीरियंस भी मिलेगा और आपकी नेटवर्किंग भी हो जाएगी। जो किसी भी प्रकार के बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है। 

Business ideas for women in india 

मार्केटिंग की दुनिया में भारत की महिलाओं ने तो धमाल मचा रखा है जी। किसी गवर्नमेंट पॉलिसी और रिजर्वेशन की जरूरत नहीं पड़ी। लड़कियों ने अपनी दम पर अपनी जगह बनाई है। भारत के किसी भी शहर में, किसी भी सक्सेसफुल एडवरटाइजिंग एजेंसी को देख लीजिए, आपको लड़कियां ही लीड करते हुए दिखाई देगी। अब समय आ गया है जब आपको नौकरी छोड़कर अपनी एजेंसी शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि मार्केटिंग के जो गट्स MBA में सिखाए जाते हैं। भारत की लड़कियों के अंदर वह सामान्य रूप से पाए जाते हैं। 

Business ideas for retired employees in india 

आप यदि एक सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी हैं। तो इस बिजनेस को दो तरीके से कर सकते हैं। आप खुद फ्रंटलाइन पर जाकर क्लाइंट मीटिंग कर सकते हैं। या फिर पैसा इन्वेस्ट करके बंपर रिटर्न कमा सकते हैं। अभी तक हम जो बात कर रहे थे वह बिल्कुल बेसिक लेवल की प्लानिंग थी। एक बड़ी एडवरटाइजिंग एजेंसी के पास उसका अपना स्टूडियो और अपना क्रिएटिव स्टाफ होना चाहिए। यदि आप एक लग्जरी ऑफिस सेटअप बनाने में सफल हो जाते हैं तो बाकी सारा काम आपकी टीम कर देगी। आप तो जानते ही हैं भारत में सामाजिक स्थिति ऐसी है कि, जबरदस्त टैलेंट वाले लोगों का भी कॉन्फिडेंस टूट जाता है और वह मिनिमम सैलेरी पर अपना 100% देने पर तैयार रहते हैं।

Profitable business ideas in india 

एडवरटाइजिंग एजेंसी में वैसे तो 15% कमिशन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड है लेकिन क्रिएटिव डिजाइनिंग के नाम पर एक्स्ट्रा इनकम हो जाती है और इंसेंटिव्स इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा है। इस बिजनेस में टर्नओवर इतना ज्यादा होता है कि, सिर्फ 15% कमीशन भी काफी हो जाता है। सब कुछ मिलाकर लगभग 35-40% रेवेन्यू बनता है। इसमें से खर्च काटने के बाद 25% नेट प्रॉफिट बड़े आराम से बनाया जा सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. Copyright: © उपदेश अवस्थी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!