BU BHOPAL: से सम्बद्ध सभी कॉलेजों में पीजी कोर्स के बारे में नवीन आदेश

Bhopal Samachar
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के बारे में आज एक नया आदेश जारी किया गया है। यह आदेश वर्तमान शिक्षा सत्र सत्र 2025-26 से ही अध्यादेश क्रमांकः 14 (2) के अनुसार लागू घोषित किया गया है। 

केन्द्रीय अध्ययन मण्डल द्वारा निर्मित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

श्री पुनीत शुक्ला, कुलसचिव बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2404 दिनांक 16 सितंबर 2025 में लिखा है कि, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, भोपाल के पत्र क्रमांक/1/240916/2025/162/सी.सी. /2024/38-पार्ट (1) भोपाल, दिनांक: 23/04/2025 के परिपालन एवं विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना क्रमांकः 1136/अकादमी/पाठ्य.प्र./2025 भोपाल, दिनांकः 22/05/2025 के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय द्वारा केन्द्रीय अध्ययन मण्डल द्वारा निर्मित स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों को यथावत अंगिकृत किया जाता है। 

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि, स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु उच्च शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर प्रदर्शित पाठ्यक्रमों को सत्र 2025-26 से ही अध्यादेश क्रमांकः 14 (2) के अनुसार अध्यापन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!