BHOPAL SAMACHAR के खुला खत का असर: अतिथि शिक्षकों के वेतन हेतु आदेश जारी

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश का सबसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल भोपाल समाचार डॉट कॉम एक बार फिर अतिथि शिक्षकों की प्रॉब्लम को सरकार तक पहुंचाने और सॉल्व करवाने में सफल साबित हुआ है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा अतिथि शिक्षकों को प्रत्येक महीने 5 तारीख से पहले वेतन भुगतान के लिए आदेश जारी किया गया है। यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं, 30 अगस्त को अतिथि शिक्षकों की ओर से स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम खुला खत प्रकाशित हुआ था। 

अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान तत्काल किया जाए: DPI

दिनांक 4 सितंबर को अपर संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य के नाम जारी आदेश में लिखा है कि, संचालनालय के पत्र क्रमांक/199 दिनांक 26.06.2025 के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध शाला प्रभारी द्वारा उपस्थित कराए गए अतिथि शिक्षकों के "हमारे शिक्षक ऐप" के माध्यम से ऑनलाइन ई-अटेंडेंस के आधार पर मानदेय भुगतान के निर्देश दिए गए थे। कुछ अतिथि शिक्षकों द्वारा मानदेय भुगतान न होने की शिकायत के बाद, निर्देश दिए गए हैं कि मानदेय का भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाए।

अतिथि शिक्षकों की सैलरी में देरी करने वाले को दंडित किया जाएगा

यह भी सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि हर महीने की 5 तारीख तक अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान हो जाए। विलंब की स्थिति में जवाबदेही तय की जाएगी। समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय-सीमा में उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। विशेष रूप से, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया गया है कि वे 10 सितंबर तक जुलाई एवं अगस्त 2025 के मानदेय भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करवाकर प्रमाणीकरण भेजें कि समस्त अतिथि शिक्षकों का नियमानुसार भुगतान कर दिया गया है। 

EDUCATION PORTAL: अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया

ऑनलाइन प्रक्रिया (यूजर मैनुअल के अनुसार) अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया "स्कूल एजुकेशन पोर्टल - 3.0" (https://sederp.educationportal3.in/) के माध्यम से ऑनलाइन की जाती है। यह प्रक्रिया तीन मुख्य स्तरों पर होती है: विद्यालय स्तर, संकुल स्तर और BEO स्तर। सहज संदर्भ के लिए मैन्युअल की प्रति परिशिष्ट-1 पर संलग्न है।

1. विद्यालय स्तर की प्रक्रिया (School Level Process):

लॉगिन: सर्वप्रथम, विद्यालय प्रभारी अपने वेब ब्राउज़र में URL https://sederp.educationportal3.in/ दर्ज करेंगे और अपने सही यूजर आईडी एवं पासवर्ड से "लॉग इन" करेंगे।
गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम: लॉग इन के बाद डैशबोर्ड प्रदर्शित होगा, जहां से विद्यालय प्रभारी "Guest Faculty Management System" पर क्लिक करेंगे।
अटेंडेंस मैनेजमेंट: इसके बाद "Attendance Management" पर क्लिक करना होगा।
अटेंडेंस फाइनलाइजेशन: इस पेज के माध्यम से विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी को अंतिम रूप में स्वीकृत किया जाता है। इसके लिए वर्ग, माह एवं वर्ष का चयन कर "Search" बटन पर क्लिक करें।
उपस्थिति सहेजना: सर्च करने पर कार्यरत अतिथि शिक्षकों की जानकारी प्रदर्शित होगी। संबंधित अतिथि शिक्षक का चयन कर "Save Attendance & Send to Sankul" बटन पर क्लिक करें।
रिपोर्ट्स: विद्यालय प्रभारी "Report" विकल्प में जाकर "Attendance Report" से माहवार उपस्थिति रिपोर्ट देख सकते हैं, और "Attendance Bill Report" से संकुल द्वारा सत्यापित उपस्थिति बिल की रिपोर्ट देख सकते हैं।

2. संकुल स्तर की प्रक्रिया - Sankul Level Process:

लॉगिन: संकुल भी Education Portal 3.0 पर URL https://sederp.educationportal3.in/ पर जाकर अपने यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा प्रविष्ट कर "Login" करेंगे।
गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट: लॉगिन के बाद "Guest Faculty Management" पर क्लिक करेंगे。
पेबिल प्रोसेस: इसके बाद "Paybill Process" पर क्लिक करेंगे।
अटेंडेंस बिल जनरेट करना: इस पेज से अतिथि शिक्षक की उपस्थिति का बिल Generate किया जाता है। वर्ग, माह एवं वर्ष का चयन कर "Search" बटन पर क्लिक करें।
बिल जनरेट/भेजना: सर्च करने पर संकुल में कार्यरत अतिथि शिक्षक की जानकारी दिखेगी। संबंधित अतिथि शिक्षक का चयन कर "Save Draft" बटन से जानकारी ड्राफ्ट के रूप में सेव कर सकते हैं, या "Generate Bill & Send to BEO" बटन पर क्लिक करने से चयनित अतिथि शिक्षक की उपस्थिति का बिल Generate होकर BEO को प्रेषित हो जाएगा।

अन्य विकल्प:
बिल अनलॉक रिक्वेस्ट: "Bill Unlock Request to DEO" विकल्प से माहवार बिल को अनलॉक करने की रिक्वेस्ट जिला कार्यालय को भेज सकते हैं।
बिल एडिट: "Edit Attendance Bill" विकल्प से उपस्थिति के बिल को अपडेट कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स: संकुल प्रभारी "Report" में जाकर "Attendance Report" (माहवार उपस्थिति) और "Attendance Bill Report" (सत्यापित बिल) देख सकते हैं।

3. BEO स्तर की प्रक्रिया (BEO Level Process):

लॉगिन: BEO/DEO भी Education Portal 3.0 पर URL https://sederp.educationportal3.in/ पर जाकर अपने यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा प्रविष्ट कर "Login" करेंगे。
गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट: लॉगिन के बाद "Guest Faculty Management" पर क्लिक करेंगे।
पेबिल प्रोसेस: इसके बाद "Paybill Process" पर क्लिक करेंगे।
पेबिल जनरेट करना: इस पेज से अतिथि शिक्षक की उपस्थिति का बिल Generate किया जाता है। वर्ग, माह एवं वर्ष का चयन कर "Search" बटन पर क्लिक करें。
बिल अप्रूव/रिजेक्ट करना: सर्च करने पर संकुल में कार्यरत अतिथि शिक्षक की जानकारी दिखेगी। संबंधित अतिथि शिक्षक का चयन कर DDO/Payment Authority Code दर्ज करें, सत्यापन चेकबॉक्स का चयन करें, और "Approve Bill" बटन पर क्लिक करने से अतिथि शिक्षक का बिल लॉक हो जाएगा, जबकि "Reject Bill" बटन पर क्लिक करने से अतिथि शिक्षक का बिल अनधिकृत हो जाएगा।
पेबिल प्रिंट: BEO "BEO रिपोर्ट" ऑप्शन पर क्लिक कर "monthly pay bill print" पर क्लिक कर मानदेय बिल प्रिंट कर सकेंगे।
पेबिल वाउचर डिटेल अपडेट: "Paybill Voucher Detail Update" विकल्प के माध्यम से बिल नंबर दर्ज करके वाउचर नंबर, वास्तविक भुगतान राशि (Actual Paid Amount), वाउचर तिथि (Voucher Date) और टिप्पणी (Remark) अपडेट की जा सकती है।
रिपोर्ट्स: BEO "Reports" में जाकर "Attendance Bill Report" (जिले के माहवार उपस्थिति बिल), "Monthly Process Paybill Report" (वर्ग एवं माह के अनुसार प्रोसेस्ड पेबिल) और "Reset Bill Request Report" (माहवार उपस्थिति बिल की रिक्वेस्ट रीसेट) देख सकते हैं।

अनुमोदन और प्रतिलिपियां

यह कार्यवाही आयुक्त द्वारा अनुमोदित है और अपर संचालक, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश द्वारा जारी की गई है।इसकी प्रतिलिपि विशेष सहायक माननीय मंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, कलेक्टर समस्त जिले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समस्त जिले, समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त शाला प्रभारी (शासकीय विद्यालय) और Nicsi भोपाल को सूचनार्थ भेजी गई है। Nicsi भोपाल को समय-सीमा में पोर्टल पर आवश्यक कार्यवाही हेतु भी सूचित किया गया है।

अतिथि शिक्षकों से अपील 

यदि आपको लगता है कि भोपाल समाचार ने आपके लिए एक सफल प्रयास किया है तो कृपया इस समाचार की लिंक को अपनी प्रतिक्रिया के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। लोगों को बताइए की सनसनी, धमाका और हंगामा से अलग एक न्यूज़ पोर्टल ऐसा है जो आज भी चुपचाप पत्रकारिता करता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!