दिनांक 10/09/2025 को जिला पंचायत भोपाल की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इला तिवारी एवं जनपद पंचायत फंदा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिवानी मिश्रा को ग्राम रोजगार सहायकों के डेलिगेशन ने ज्ञापन सौंपा।
वेतन एवं वित्तीय प्रभार की मांग
ग्राम रोजगार सहायकों ने अपने ज्ञापन में बताया कि पिछले दो माह से उनका वेतन भुगतान लंबित है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, जिन पंचायतों में सचिव का पद रिक्त है, वहाँ सहायक सचिव को ही पंचायत सचिव का वित्तीय प्रभार सौंपे जाने का आग्रह किया गया है ताकि पंचायत कार्यों में बाधा न उत्पन्न हो। सभी ने जिला एवं जनपद सीईओ महोदय से अनुरोध किया कि शीघ्र वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए एवं रिक्त पंचायतों में सहायक सचिवों को वित्तीय प्रभार सौंपने की कार्यवाही की जाए।
प्रमुख उपस्थित
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र चौकसे, जिला संगठन मंत्री श्री समंदर कुमार शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष फंदा श्री अनिल, महिला मोर्चा की संगठन मंत्री श्रीमती प्रीति यादव सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: शैलेंद्र चौकसे, प्रदेश प्रवक्ता, ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संगठन, मध्य प्रदेश।