BHOPAL और INDORE में करोड़पति कारोबारियों के यहां छापा मार कार्रवाई - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले करोड़पति कारोबारी के लिए आज का दिन अमंगलकारी है। पंचवटी पार्क लालघाटी में राजेश गुप्ता के घर पर और एमपी नगर में शैलेंद्र तिवारी के साइंस हाउस एवं कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारी शामिल हैं और सूत्रों का कहना है कि ED टीम द्वारा भी जांच पड़ताल की जा रही है। 

Science House Medical Pvt Ltd के ऑफिस पर छापा 

साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड का संचालन गौतम नगर भोपाल से किया जाता है। यह मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों का कारोबार करते हैं। यह बहुत बड़ी कंपनी है। पूरे भारत में इनका सप्लाई नेटवर्क है। 2024 में रीवा में मुनाफाखोरी के मामले में EOW द्वारा कार्रवाई की गई थी और कंपनी के संचालक शैलेंद्र तिवारी एवं जितेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। इस कंपनी का कनेक्शन एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर से भी बताए जाते हैं। बताया गया है कि, शैलेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित गुप्ता, कंसल्टेंट दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया से भी पूछताछ की जा रही है। 

पंचवटी वाले राजेश गुप्ता के घर छापामार कार्रवाई 

पंचवटी पार्क लालघाटी क्षेत्र में रहने वाले बड़े व्यापारी राजेश गुप्ता के घर पर भी छापामार कार्रवाई हुई है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। राजेश गुप्ता भी मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई का काम करते हैं। इनका भी बहुत बड़ा काम है। पंचवटी से खबर मिली है कि छापा मार कार्रवाई करने वाली टीम में आयकर विभाग के साथ ED के भी अधिकारी हैं। 

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि शैलेंद्र तिवारी और राजेश गुप्ता दोनों एक ही घोटाले में शामिल हैं। यह घोटाला कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप केवल इस बात से लगा सकते हैं कि अकेले भोपाल और इंदौर में 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई चल रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!