मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले करोड़पति कारोबारी के लिए आज का दिन अमंगलकारी है। पंचवटी पार्क लालघाटी में राजेश गुप्ता के घर पर और एमपी नगर में शैलेंद्र तिवारी के साइंस हाउस एवं कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारी शामिल हैं और सूत्रों का कहना है कि ED टीम द्वारा भी जांच पड़ताल की जा रही है।
Science House Medical Pvt Ltd के ऑफिस पर छापा
साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड का संचालन गौतम नगर भोपाल से किया जाता है। यह मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों का कारोबार करते हैं। यह बहुत बड़ी कंपनी है। पूरे भारत में इनका सप्लाई नेटवर्क है। 2024 में रीवा में मुनाफाखोरी के मामले में EOW द्वारा कार्रवाई की गई थी और कंपनी के संचालक शैलेंद्र तिवारी एवं जितेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। इस कंपनी का कनेक्शन एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर से भी बताए जाते हैं। बताया गया है कि, शैलेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित गुप्ता, कंसल्टेंट दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया से भी पूछताछ की जा रही है।
पंचवटी वाले राजेश गुप्ता के घर छापामार कार्रवाई
पंचवटी पार्क लालघाटी क्षेत्र में रहने वाले बड़े व्यापारी राजेश गुप्ता के घर पर भी छापामार कार्रवाई हुई है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। राजेश गुप्ता भी मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई का काम करते हैं। इनका भी बहुत बड़ा काम है। पंचवटी से खबर मिली है कि छापा मार कार्रवाई करने वाली टीम में आयकर विभाग के साथ ED के भी अधिकारी हैं।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि शैलेंद्र तिवारी और राजेश गुप्ता दोनों एक ही घोटाले में शामिल हैं। यह घोटाला कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप केवल इस बात से लगा सकते हैं कि अकेले भोपाल और इंदौर में 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई चल रही है।